क्या जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा होंगे? सामने आया बड़ा अपडेट

KNEWS DESK-  भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स से उनके फिटनेस में हो रहे सुधार की सकारात्मक खबरें सामने आ रही हैं। जसप्रीत बुमराह की चोट के बाद उनकी फिटनेस पर कई सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

बुमराह ने सिडनी टेस्ट के दौरान चोट ली थी, जिसके बाद उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना पर संकट आ गया था। हालांकि, अब उनके फिटनेस स्तर में निरंतर सुधार देखा जा रहा है। क्रिकब्लॉगर (CricBlogger) के अनुसार, जसप्रीत बुमराह इस समय भारत में हैं और 19 जनवरी को बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में पहुंचेने की संभावना है। वहां, बीसीसीआई के अधिकारी उनकी फिटनेस पर नजर रखेंगे और मेडिकल टीम के क्लीयरेंस के बाद ही उनका चयन तय होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का प्रारंभ और भारतीय टीम का अभियान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होगा, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जा रहा है, लेकिन भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसके बजाय, भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलेगी, जहां मैचों का आयोजन किया जाएगा।

क्या बुमराह का नाम चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में होगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उनकी फिटनेस में लगातार सुधार हो रहा है, और अगर मेडिकल टीम से क्लीयरेंस मिल जाता है तो उनका नाम भारतीय टीम के स्क्वॉड में पक्का माना जा रहा है। बुमराह की वापसी भारतीय टीम के लिए एक बड़ी राहत होगी, क्योंकि उनकी तेज गेंदबाजी और अनुभव टूर्नामेंट में टीम को मजबूती दे सकते हैं।

अब सभी की नजरें 19 जनवरी पर रहेंगी, जब बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट के लिए पहुंचेंगे। उनकी फिटनेस रिपोर्ट के आधार पर बीसीसीआई अंतिम फैसला करेगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना लगभग तय है।

ये भी पढ़ें-  “राष्ट्र प्रथम” की सोच रखते “विकसित भारत” का संकल्प साकार करें- राज्यपाल हरिभाऊ बागडे

About Post Author