विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में बनाया रिकार्ड, बने पहले भारतीय बल्लेबाज

SPORTS DESK,  आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सीजन शानदार लय में हैं। कोहली की टीम भले ही सीजन के लगातार दो मैच हार गई हो, लेकिन विराट के बल्ले से रन बरस रहे हैं। कोहली ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी अर्द्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। कोहली ने इस दौरान 138.64 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। विराट कोहली अपनी इस पारी के बाद टी20 क्रिकेट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया है। एरोन फिंच के नाम टी20 क्रिकेट में 11392 रन दर्ज हैं, जो उन्होंने 382 मैचों में बनाए हैं। वहीं कोहली ने अब फिंच को पछाड़ते हुए 362 टी20 मैचों में 11429 रन बना लिए हैं। विराट कोहली ने 2007 में अपना टी20 डेब्यू किया था और तब से लेकर कोहली 362 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनका औसत 41.11 का रहा है। विराट ने टी20 क्रिकेट में 6 शतक और 86 अर्द्धशतक लगाए हैं। 122 नाबाद उनका सर्वोच्च स्कोर है।

टी20I और IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं कोहली

विराट कोहली टी20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं। टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड दर्ज है। विराट ने 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसकी 107 पारियों में उन्होंने 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं। टी20 करियर का उनका सर्वोच्च स्कोर 122 टी20 इंटरनेशनल में ही आया है। कोहली ने टी20आई में 37 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। इसके अलावा विराट कोहली आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने 226 आईपीएल मैचों में 36.69 की औसत और 129.54 की स्ट्राइक रेट से 6788 रन बनाए हैं।

आईपीएल 2023 में भी विराट कोहली का बल्ला खूब गरज रहा है। उन्होंने अभी तक 3 मैचों में 82.00 के औसत और 147 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतक के साथ 164 रन बना लिए हैं। इस सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर 82 नाबाद है।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली इस सूची में चौथे स्थान पर आए हैं, लेकिन कोहली से आगे कौन से तीन खिलाड़ी हैं वो भी जानना जरूरी है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि यूनिवर्सल बॉल और वेस्टइंडीज का पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल है। 2005 में अपना टी20 डेब्यू करने के बाद से गेल ने 463 टी20 मुकाबले खेले हैं,

जिसमें उन्होंने 36.22 की औसत से 14562 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर शोएब मलिक हैं। उनके नाम 520 टी20 मुकाबलों में 12528 रन दर्ज हैं। तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ही किरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 12175 रन बनाए हैं।

About Post Author