KNEWS DESK- आज वर्ल्ड कप 2023 का सबसे हाई-वोल्टेज मैच अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा| भारत ने अब तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया है| यदि आज भी पाकिस्तान ने अपनी गेंदबाजी में सुधार नहीं किया तो उन्हें फिर हार सामना करना पड़ेगा|
कुछ आंकड़ों के जरिए आपको बताते हैं| शाहीन शाह अफरीदी 9 ओवर- 66 रन, 7.33 की इकॉनमी| हसन अली 10 ओवर- 71 रन, 7.10 की इकॉनमी, मोहम्मद नवाज- 9 ओवर- 62 रन, 6.88 की इकॉनमी, हारिस रऊफ 10 ओवर- 64 रन, 6.40 की इकॉनमी और शादाब खान 8 ओवर- 55 रन, 6.87 की इकॉनमी| पाकिस्तानी गेंदबाजों के ये आंकड़े पिछले मैच के हैं, जब उनका मैच श्रीलंका के साथ था| इस मुकाबले में पाकिस्तान जीत गई थी लेकिन इस जीत का जितना श्रेय पाकिस्तान को जाता है उतना ही श्रीलंका को भी| श्रीलंका एक वक्त पर आराम से 380 रनों के आस-पास जाती दिख रही थी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने अपने विकेट फेंके और बाद में वो स्कोरबोर्ड पर 344 रन ही जोड़ पाई|
हां उस समय पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी की और वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा ‘चेज़’ कर दिया| अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने वो मैच 6 विकेट से जीत लिया था लेकिन आज उनका मैच भारत के खिलाफ है और भारतीय टीम बीच वैसी गलती नहीं करेगी जैसी श्रीलंका के बल्लेबाजों ने की| श्रीलंका के शानदार बल्लेबाज कुसल मेंडिस भी इसमें शामिल हैं, जिन्होंने शतक लगाने के बाद अति-आक्रामकता में अपना विकेट गंवाया|
पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच भारतीय टीम ने भी देखा होगा| भारतीय टीम जब ये मैच देख रही होगी तो उन्होंने यही कहा होगा कि पाकिस्तान के गेंदबाज उनके खिलाफ भी वैसी ही गेंदबाजी करें| क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की गेंदबाजी बेहद औसत थी| पाकिस्तान के गेंदबाजों की लगातार धुनाई हो रही थी| शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई वाली तेज गेंदबाजी की यूनिट के पास कोई प्लान-बी नहीं था| वो लगातार शॉर्ट पिच गेंद फेंक रहे थे| पाकिस्तान के गेंदबाजों को लग रहा था कि ऊपर उठती गेंदों से श्रीलंकाई बल्लेबाज डरेंगे और अपना विकेट फेंक कर चले जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं| श्रीलंका के बल्लेबाजों ने ऐसी गेंदों पर जमकर ‘कट’ और ‘पुल’ शॉट खेले| इसीलिए मिडविकेट के इलाके से खूब रन मिले|
पाकिस्तान के गेंदबाज को ये याद नहीं कि ऊपर उठती गेंदों से बल्लेबाज को डराने के लिए रफ्तार भी होनी चाहिए, जो उन गेंदबाजों में दिखाई नहीं दी| शाहीन शाह अफरीदी भी अपनी नियमित रफ्तार से करीब 5-6 किलोमीटर धीमी गेंदबाजी करते नजर आए| दरअसल, शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह फिट नहीं हैं| उन्हें घुटने में तकलीफ है| इसके अलावा उनकी उंगली में सूजन है| पाकिस्तान को मजबूरन नसीम शाह के बाहर होने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को खिलाना पड़ा|
पाकिस्तान की खराब फील्डिंग पर तो अब मजाक बनाया जा रहा है| अभी हम शाहीन शाह अफरीदी की बात कर रहे थे| पिछले मैच के पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने फॉलो-थ्रू में कुसल मेंडिस का एक कैच छोड़ दिया| ये सच है कि तेज गेंदबाजों के लिए फॉलो-थ्रू में कैच पकड़ना मुश्किल होता है| रफ्तार में दौड़कर आने के बाद गेंद को देखना और उसके हिसाब से शरीर को ‘एडजस्ट’ करना कोई मामूली बता नहीं है लेकिन शाहीन शाह अफरीदी एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं उनसे ये उम्मीद की जाती है कि वो ऐसे कैच लपकेंगे| वो कैचबिल्कुल भी मुश्किल नहीं था|
भारत की कहानी बताएं तो भारत को पहले मैच में तगड़ा झटका लगा जब इशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने इस मुश्किल हालात से टीम को निकाला| भारत ने 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की| अगले मैच में रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ धांसू शतक जड़कर जीत हासिल की|
टीम इंडिया में स्पिनर से लेकर तेज गेंदबाज तक सब चल रहे हैं| टॉप ऑर्डर पहले मैच में लड़खड़ाया तो मिडिल ऑर्डर ने संभाला| दूसरे मैच में टॉप ऑर्डर ने मिडिल ऑर्डर का नंबर ही नहीं आने दिया और तो और सबसे अच्छी बात, शुभमन गिल अब फिट हो गए हैं और भारतीय टीम जब अहमदाबाद के मैदान में उतरेगी तो उन्हें लगेगा कि वर्ल्ड कप में वो पाकिस्तान के खिलाफ हारी हुई टीम है| उसी समय पाकिस्तान की टीम सोचेगी, जो काम 31 साल में नहीं हो पाया वो अब क्या होगा| क्योंकि वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत 1992 में हुई थी, तब से ही पाकिस्तान और भारत के मुकाबले में भारत ने ही जीत हासिल की|