KNEWS DESK- बांग्लादेश की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम के सामने के बाद सभी क्रिकेट फैंस काफी हैरान जरूर हुए। बांग्लादेश की टीम में अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल का नाम शामिल नहीं था। उन्हें शामिल नहीं किए जाने के पीछे बोर्ड के साथ मनमुटाव होने के अलावा टीम के मौजूदा कप्तान शाकिब से भी उनके खराब रिश्ते बताए जा रहे हैं। तमीम अब वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने जाने के बाद फैंस के लिए एक भावुक संदेश भी लिखा है।
तमीम इकबाल ने सोशल मीडिया पर लिखा ये
तमीम इकबाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करते हुए अपने भावुक संदेश में लिखा कि कुछ अधिक नहीं कहना चाहता हूं। आप सभी अच्छे रहें और मेरे लिए दुआ करें। एक और बात आप लोग मुझे भूल मत जाना।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत, जशपुर, सरगुजा समेत 13 जिलों में अलर्ट जारी
टीम में तमीम का शामिल न होना एक बड़ा झटका
बांग्लादेश की वर्ल्ड कप 2023 की टीम में तमीम का ना शामिल होना एक बड़ा झटका जरूर माना जा रहा है। तमीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में पूरी तरह से फिट होकर वापसी की थी, लेकिन वह बल्ले से कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके।
7 अक्टूबर को होगा पहला मैच
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश टीम का शेड्यूल देखा जाए तो उसे 7 अक्टूबर को अपना पहला मैच अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ धर्मशाला के स्टेडियम में खेलना है। इसके बाद 10 अक्तूबर को टीम इसी मैदान पर गतविजेता इंग्लैंड की टीम के खिलाफ मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर की 94वीं जयंती पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजली, शेयर किया प्यारा सा नोट
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास (उप-कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , तंजीद हसन, तंजीम हसन, महमुदुल्लाह।
ये भी पढ़ें- राजस्थान : भाजपा की बैठक के बाद बोले गजेंद्र सिंह शेखावत ,कहा-मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने की कोई चर्चा नहीं,