KNEWS DESK- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के अंतिम चरण में मुंबई इंडियंस (MI) ने एक बड़ा रणनीतिक फैसला लेते हुए अपने तीन शानदार प्रदर्शन कर रहे विदेशी खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है। इनकी जगह अब तीन अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। यह बदलाव आगामी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम की तैयारी का हिस्सा है।
टीम से बाहर किए गए तीनों खिलाड़ी — रायन रिकल्टन, कॉर्बिन बॉश और विल जैक्स — इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। इसका मुख्य कारण उनका नेशनल ड्यूटी पर रवाना होना है।
-
रायन रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम में चुना गया है।
-
विल जैक्स को इंग्लैंड की वनडे टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए बुलाया गया है।
इस कारण ये तीनों खिलाड़ी IPL 2025 के बाकी बचे मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
अब मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों की जगह तीन अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल किया है-
-
जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)
-
विल जैक्स की जगह टीम में शामिल
-
इस साल की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे
-
काउंटी क्रिकेट में हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है
-
उनके अनुभव और तेज़ स्ट्राइक रेट से MI को मिडिल ऑर्डर में मजबूती मिलने की उम्मीद
-
-
रिचर्ड ग्लीसन (इंग्लैंड)
-
रायन रिकल्टन की जगह शामिल किए गए
-
एक तेज गेंदबाज के रूप में डेथ ओवर में उपयोगी साबित हो सकते हैं
-
T20 क्रिकेट में उनकी सटीक यॉर्कर और विविधता काफी कारगर रही है
-
-
चरिथ असलंका (श्रीलंका)
-
कॉर्बिन बॉश की जगह टीम का हिस्सा बने
-
श्रीलंका के वाइट बॉल कप्तान, मिडिल ऑर्डर में स्टेबिलिटी और फिनिशिंग पावर ला सकते हैं
-
स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी दे सकते हैं
-
रिकल्टन, बॉश और जैक्स का प्रदर्शन-
-
रायन रिकल्टन:
12 पारियों में 336 रन, इस सीजन के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल -
कॉर्बिन बॉश:
एक ऑलराउंडर के रूप में उपयोगी योगदान, बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका -
विल जैक्स:
पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं, टीम को तेज शुरुआत दिलाने में सक्षम
ये भी पढ़ें- डीजे पर नाचने को लेकर शादी समारोह में हुई जमकर मारपीट, फिर शुरू हुआ मौत का तांडव, एक की मौत, आधा दर्जन घायल