डीजे पर नाचने को लेकर शादी समारोह में हुई जमकर मारपीट, फिर शुरू हुआ मौत का तांडव, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

कुलदीप पंडित- शादी-समारोह में बारातियों पर शराब का खुमार ऐसा चढ़ा कि डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई और मारपीट के बाद शादी-समारोह एक मौत के तांडव में बदल गया। खौफनाक मंजर के चलते दिल दहला देने वाले गाड़ी के स्टंट से रूह कांप गई। इस दौरान शादी समारोह में भगदड़ मच ग। स्टंट करती गाड़ी ने एक दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शादी-समारोह में हुई घटना के बाद खुशी का माहौल पल भर में ही गम में बदल गया।

गेस्ट हाउस

शराबियों को डीजे पर नाचने से मना करने पर हुआ विवाद

दरअसल, आपको बता दें कि पूरा मामला बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात पाठशाला रोड पर समला फार्म हाउस में बब्लू के बेटे सोनू का शादी समारोह का भव्य कार्यक्रम चल रहा था। लोग अपने मस्ती में झूम रहे थे, लेकिन तभी नोएडा से आए बारातियों को शराब का खुमार ऐसा चढ़ा की डीजे पर नाचने को लेकर मारपीट शुरू हो गई और मारपीट के बाद कुछ युवकों ने ब्रेजा गाड़ी मे बैठकर स्टंटबाजी शुरू कर दी।

मृतक के पिता

इतना ही नहीं शादी समारोह में आए बरातियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान वहा भगदड़ मच गई। इस दौरान गाड़ी के कुचलने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जबकि खेकड़ा निवासी मोहित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। शादी समारोह में मौत का तांडव देखकर लोगों की रूह कांप गई। हंसी-खुशी का माहौल पल भर में ही गम में बदल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्टंट बाजी करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है।