इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के 15 साल पूरे, जानें करियर की खास उपलब्धियां

KNEWS DESK- करोड़ों फैंस के दिलों में राज करने वाले विराट कोहली ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए है। वो भारत के कप्तान बने और नंबर-1 बल्लेबाज बने। अपने करियर में कोहली ने कई उपलब्धियां हासिल की जिन्हें आमतौर पर गिनना भी मुश्किल है। आज इस खास मौके पर चलिए जानते है विराट कोहली के जीवन की उन खास उपलब्धियों के बारे में-

इंटरनेशन क्रिकेट में 15 साल किए पूरे

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने आज ही के दिन यानी 18 अगस्त को 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। पहले मैच में विराट ओपनिंग करते हुए महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने इन 15 सालों में बल्लेबाजी के तमाम बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। खासतौर पर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेमिसाल है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 गज की पिच के बीच 510 किमी की दूरी की तय 

विराट कोहली ने अपने 15 साल लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 गज की पिच के बीच कुल मिलाकर 510 किमी की दूरी तय की है। इस दौरान सिर्फ एक बार कोहली ने दौड़कर 4 रन रन पूरे किए हैं। ऐसा उन्होंने 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे मैच में किया था। इन 15 सालों में कोहली ने नॉन-बाउंड्री स्कोरिंग शॉट्स के लिए विकेटों के बीच लगभग 277 किमी की दौड़ लगाई है। वहीं, पार्टनर के लिए भी कोहली ने इस दौरान 22 गज की पिच के बीच करीब 233 किलोमीटर की दूरी तय की।

Zeorth ballपर विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं कोहली

विराट कोहली ने बिना लीगल गेंद फेंके टी20 में विकेट हासिल कर लिया था। उन्होंने 2011 में केविन पीटरसन को टी20 में अपनी पहली गेंद पर स्टम्प आउट कराया था। ये गेंद वाइड थी। वह मेंस क्रिकेट में किसी भी प्रारूप में अपनी Zeorth ballपर विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।

इंटरनेशनल करियर में 83 वेन्यू पर खेले मैच

कोहली ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 83 वेन्यू पर मैच खेले हैं और इसमें से 46 में शतक बनाए हैं। सिर्फ सचिन तेंदुलकर इस मामले में उनसे आगे हैं। तेंदुलकर ने 53 अलग-अलग वेन्यू पर शतक ठोके थे। कोहली ने अपने 76 इंटरनेशनल शतक में से 5 ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल मैदान में ठोके हैं।

मेंस वनडे में डेब्यू में ओपनिंग करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय

विराट कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 19 साल और 287 दिन की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने उस मैच में ओपनिंग की थी और वो मेंस वनडे में डेब्यू में ओपनिंग करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन थे। ये रिकॉर्ड अभी भी कायम है।

About Post Author