आईपीएल 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की सीजन में पहली हार, चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से हराया

KNEWS DESK- आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इस सीजन में अब तक के सभी तीन मैच जीतने वाली केकेआर को पहली बार हार का स्वाद चखना पड़ा है। सीएसके ने टॉस जीत कर चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।

पहले बैटिंग करते हुए केकेआर की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उन्होंने 32 बॉल का सामना किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने दो और महीष ठीकशाना ने एक विकेट लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 वें ओवर में तीन विकेट खोकर 138 रन का लक्ष्य पा लिया। सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 बॉल पर नाबाद 67 रन बनाए।

सीएसके और केकेआर की प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाणा।

फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगक्रिश रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें-  दिल्ली HC आज गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर सुनाएगा फैसला, क्या केजरीवाल को मिलेगी राहत?

About Post Author