KNEWS DESK- सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 18वां मैच शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गैंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 165 रन बनाये।
चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 24 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। वहीं अजिंक्य रहाणे ने 35 और जडेजा ने 31 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में हैदराबाद की टीम ने 19वें ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। हैदराबाद की तरफ से ऐडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाये। जबकि इम्पैक्ट प्लेयर ट्रैविस हेड 31 रन बनाकर आउट हुए।
सनराइजर्स हैदराबाद-
अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, नितीश रेड्डी।
सीएसके- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना।
ये भी पढ़ें- हैदराबाद में आज रैली को संबोधित करेंगे खड़गे, राहुल गांधी, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने दिया ये बड़ा अपडेट