क्या टीम इंडिया अपना रिकॉर्ड कायम रख पाएगी या न्यूज़ीलैण्ड देगा मात

गुजरात- भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही द्विपक्षीय टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  खेला जाएगा| दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी| बता दें तीन मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं| रांची में खेला गया था पहला मुकाबला जिसे न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीता था, वहीं दूसरा मुकाबला लखनऊ में खेला गया था जिसे टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए लो स्कोरिंग मैच में न्यूज़ीलैण्ड को 6 विकेट से हराया| और सीरीज में बराबरी कर ली अब तीसरे मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा है भारत का टी20 रिकॉर्ड…..

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड काफ़ी बेहतर है. इस मैदान पर अब तक टीम इंडिया ने कुल  6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमे से भारतीय टीम ने यहां पर 6 में से 4 टी20 मैचों में जीत हासिल की है. बता दें कि इस मैदान पर टी20 मुकाबलों में भारत को सिर्फ इंग्लैंड के हाथो से हार का स्वाद चखने को मिला है. इंग्लैंड ने ही टीम इंडिया को दो मुकाबलों में हराया है. मगर टीम इंडिया अहमदाबाद में अपने पिछले दो मैच लगातार जीत चुकी है और भारत का मनोबल बुलंदियों पर होगा|  ऐसे में तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की राह यहाँ आसान नहीं होगी|

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी| दरअसल टीम इंडिया 2017 से लेकर अब तक अपने घर में न्यूजीलैंड से कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है| साल 2017 में भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था| जिसके बाद  2021 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी थी| न्यूजीलैंड ने साल 2012 में भारतीय सरजमीं पर आखिरी बार टी20 सीरीज जीती थी| तब न्यूजीलैंड ने 2 मैचों की टी20 सीरीज में भारत को 1-0 से हराया था|

अब क्या टीम इंडिया अपना ये रिकॉर्ड कायम रख पाएगी या न्यूज़ीलैण्ड भारत को इस मुकाबले में हरा पाएगी इसका फैसला तो कल अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा|

About Post Author