18 वर्षीय पाकिस्तानी क्रिकेटर आयशा नसीम ने क्रिकेट छोड़ने का लिया फैसला, कहा-”अपनी लाइफ इस्लाम के मुताबिक जीना चाहती हूं”

KNEWS DESK- पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की आयशा नसीम ने क्रिकेट छोड़ने का निर्णय लिया है| अपनी शानदार बैटिंग के चलते 18 वर्षीय आयशा हमेशा चर्चा में रहती हैं लेकिन उन्होंने अचानक क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला कर लिया| दरअसल, उनका कहना है कि वह अपनी बची हुई लाइफ इस्लाम के मुताबिक जीना चाहती हैं, इस वजह से वह क्रिकेट छोड़ रही हैं|

आयशा के टी20 करियर की आपको बताएं तो उन्होंने टी20 मैचों में 369 रन बनाए हैं| इसी के साथ उनका स्ट्राइक रेट 128.12 रहा| उन्होंने वनडे मैचों में 2 छक्के जड़े| जबकि टी20 मैचों में 18 छक्के लगाए| पकिस्तान की तरफ से आयशा ने 2020 में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला और 15 फरवरी 2023 में उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला| जुलाई 2021 में आयशा ने वनडे इंटरनेशनल मैच खेला और जनवरी 2023 में आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला|

पाकिस्तान वीमेंस क्रिकेट टीम की सबसे बेहतरीन हिटर्स में आयशा ने अपना नाम बना लिया है और अचानक इस बेहतरीन खिलाड़ी का ऐसे मैदान छोड़कर जाना पकिस्तान टीम के लिए बड़ी हैरानी की बात है|

About Post Author