Sports: भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली के दीवानों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि, विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद शनिवार को टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। विराट कोहली ने ट्वीट कर कप्तानी छोड़ने की जानकारी दी।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया से दी जानकारी-
विराट ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा एक बयान जार कर की जिसमें उन्होंने कहा, “मैंने सात साल तक टीम को कड़ी मेहनत से सही दिशा में ले जाने की कोशिश की. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कुछ भी कमी नहीं छोड़ी. हर चीज का कभी न कभी अंत होता है और अब मेरे टेस्ट कप्तान के सफर का भी हो गया.”
बता दे कि, साउथ अफ्रीका ने भारत को हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी है, जिसके बाद कोहली का यह फैसला आगे की टेस्ट सीरीज के लिए काफी एहम हो गया है। टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने से पहले कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था। अब कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है।