अडानी ग्रुप के शेयरों में अचानक आई उछाल, जानें कारण

KNEWS DESK- मंगलवार 25 जुलाई अडानी ग्रुप के शेयरों के लिए काफी मंगलमय रहा है| अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा| जून 2023 तिमाही Q1 FY24 के वित्तीय परिणामों पर सोचने और मंजूरी देने के लिए कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 31 जुलाई को होने वाली है| इसका पता चलते ही अडानी ग्रुप के शेयरों में बम्पर तेजी दिखी|

इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी

अडानी टोटल गैस आज 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 664.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है| बीते दिन अडानी टोटल गैस लिमिटेड 5% बढ़कर 662.45 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर पहुंच गया था| अडानी पावर आज 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 261.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है| मंगलवार को ये  9.91 फीसदी बढ़कर 261.65 रुपये पर पहुंच गया था|

हालांकि, आज अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में मंदी दिखी है| मंगलवार को ये 8.60 फीसदी बढ़कर 839.90 रुपये पर पहुंचा था| कंपनी 31 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजे भी जारी करने वाली है| अडानी विल्मर के शेयरों में भी उछाल दिख रहा है| बीते दिन ये 5.10 फीसदी बढ़ा|

अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल ने अडानी कंपनी में 90 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहित करने की घोषणा की है| बीते कई दिनों से ऐसी चर्चाएं चल रही थीं कि ग्रुप अपनी कंपनी Adani Capital में हिस्सेदारी बेच सकती है| US बेस्ड ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल ने रविवार को ये ऐलान किया कि वह अडानी ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी अडानी कैपिटल की 90 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी|

जनवरी के अंत में अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को जोरदार झटका दिया था| हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक की हेराफेरी और अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था|  अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था| अडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अब अडानी ग्रुप के शेयर धीरे-धीरे तेजी पकड़ रहे हैं|

About Post Author