IPO  लाने से पहले OYO की सुधरी हालत,कंपनी पहली बार आई मुनाफे में

Knews Desk:हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल टेक स्टार्टअप का खुलने से पहले कंपनी के हालत में बड़ा सुधार आया.कंपनी का कैश फ्लो पहली बार मार्च तिमाही में पॉजिटिव हुआ है.कंपनी ने उम्मीद जताई है  कि पहली बार किसी वित्त साल में यह मुनाफे में पहुंच सकती है.वहीं इसके रेवेन्यू में अच्छी उछाल दिख रही है.

 

हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल टेक स्टार्टअप IPO लाने की तैयारी कर रही है.औऱ इसमें पहले इसने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.इसके लिए पिछली तिमाही जनवरी मार्च 2023 काफी शानदार रही.पहली बार इसका कैश फ्लो पॉजिटिव हुआ है.OYO  ने एंपलॉयीज को प्रेजेंटेशन में ये बातें कही.वहीं इस प्रेजेंटेशन में OYO ने खुलासा किया कि मार्च तिमाही में इसे 90करोड़ रुपये का कैश फ्लो सरप्लस हुआ.जिसका असर कंपनी के पूरे वित्त वर्ष 2023 के नतीजों पर दिख सकता है.इसका एडजस्टेड EBITDA करीब 245करोड़ रुपये हो सकता है और ऐसा होने पर OYO के वित्त साल 2022-23 मुनाफे का पहला साल होगा.इसके एमडी रितेश अग्रवाल ने शुरु किया था.

OYO ने गढ़े आयाम

OYO  के एडजस्टेड  में यह बढ़ोतरी इसलिए हुई क्योंकि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में यह तीन गुना बढ़कर करीब 185 करोड़ रुपये हो गया.इससे पहले वित्त वर्ष पिछले साल  की दूसरी छमाही में इसका निगेटिव 190करोड़ रुपये रहा.कंपनी ने ऑपरेशन एफिशिएंसी में सुधार किया जिसके चलते वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में इसका एडजस्टेड करीब 63करोड़ रुपये रहा.सभी प्रमुख देशों,यूरोप में बुंकिग में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली.तेजी से बढ़ोतरी मिलने से व्यापार को मजबूती मिलती दिखाई दे रहा है.

 

About Post Author