अब बिना एटीएम कार्ड के ही निकाल सकेंगे रूपए, UPI निकाल देगा आपका पैसा

KNEWS DESK- अब आप बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम से रूपए निकल सकते हैं| हिताची लिमिटेड की सहायक कंपनी हिताची पेमेंट सर्विसेज ने UPI ATM को लॉन्च किया है| अब UPI के जरिए ही एटीएम से कैश निकाल सकते हैं|

इस सुविधा के लिए NPCI की मदद से UPI एटीएम का व्हाइट लेबल एटीएम के रूप में इसे पेश किया गया है| यह एटीएम यूजर्स को मल्टीपल अकाउंट से UPI ऐप के जरिए भुगतान की सुविधा देती है| यह नॉन बैंकिंग कंपनियों की तरफ से संचालित होगा| ये सिर्फ नया अनुभव ही नहीं देगा, बल्कि बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और पैसा निकालने की लिमिट बढ़ा देगी| इसके अलावा, UPI एटीएम को कार्ड स्किमिंग जैसे वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने की दिशा में एक सकारात्मक उपाय के रूप में देखा जा रहा है|

मुंबई के ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में रविसुतंजनी कुमार की तरफ से एक वीडियो डेमो भेजा गया है, जिसमें UPI एटीएम को एक टच पैनल के रूप में देखा जा सकता है| दाईं तरफ UPI कार्डलेस कैश पर टैप करने से एक और विंडो खुलता है, जिसमें कैश रकम का विकल्प जैसे 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये, 2000 रुपये, 5000 रुपये और भी राशियों के लिए एक बटन ​दिया गया है| उसको सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर QR कोड आता है|

अब UPI ऐप की मदद से आपको स्कैन करना होगा| कोड स्कैन होने के बाद यूजर्स को अपना वांछित बैंक अकाउंट चुनने और ​कंफर्म पर क्लिक होगा| अब कैश निकालने के लिए पुष्टि करना होगा| इसके बाद UPI पिन डालना होगा| ऐसा करने के बाद UPI मैसेज भेजा जाएगा कि ट्रांजेक्शन होने जा रहा है| फिर एटीएम आपका पैसा निकाल देगा| UPI एटीएम एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया गया है|

About Post Author