मैकडॉनल्ड्स ने टमाटर से फेरा मुंह, नोटिस के जरिए साझा की अपनी बात

KNEWS DESK-  इन दिनों टमाटर अपने दामों के चलते काफी चर्चाओं पर चल रहा है| पिछले एक महीने से टमाटर के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं| देश के कुछ राज्यों में तो टमाटर 160 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा हैं| जिसके चलते अब फास्ट फूड कपंनीओं ने भी टमाटर से मुंह फेर लिया है|हाल ही में मैकडॉनल्ड्स ने अपने स्टोर्स पर नोटिस के जरिए ग्राहकों तक साझा किया है कि फिलहाल मैकडॉनल्ड्स के आइटम पर टमाटर यूज नहीं होगा|

मैकडॉनल्ड्स के बर्गर खाने वाले सभी ग्राहकों के लिए ये आवश्यक सूचना है कि आए दिन टमाटर की बढ़ोत्तरी के चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है| दिल्ली के दो मैकडॉनल्ड्स  स्टोर्स पर नोटिस के जरिए कंपनी ने लिखा कि अब यहां के आइटम्स से टमाटर को फिलहाल दूर ही रखा जाएगा| हमारे तमाम प्रयासों के बावजूद, हम पर्याप्त और अच्छी गुणवत्ता के टमाटर प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं| ऐसे में हम टमाटर की खराब क्वालिटी के कारण अपने फूड आइटम्स में टमाटर देने में बिल्कुल सक्षम नहीं हैं|

टमाटर ही नहीं बल्कि और भी सब्जियों के दामों में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हो गई है| जैसे कि गोभी 100, पत्ता गोभी 100, अदरक 300 से 400 रुपये प्रति किलो, धनिया पत्ता 300 से 400 रुपये प्रति किलो, तोरी 80 से 100 रुपये तो कद्दू 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है। बैगन की कीमत 80-100 रुपये प्रति किलो और कटहल-अरबी क्रमश: 60 और 100 रुपये किलो बिक रही है|

इन दामों के चलते ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है| ग्राहक पूरे मार्केट में घूमते हैं और जो सब्जी वो किलो भर लेते थें अब वही सब्जी वो 250 ग्राम ले रहे हैं| जिसके कारण दूकानदार को भी भारी नूक्सान हो रहा है|

About Post Author