Air India प्लेन क्रैश के बाद बड़ा फैसला, दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली सभी फ्लाइट कैंसिल

KNEWS DESK – गुजरात की राजधानी अहमदाबाद गुरुवार, 12 जून 2025 को एक भीषण विमान हादसे का गवाह बनी। एयर इंडिया की लंदन गैटविक जा रही फ्लाइट AI171, जिसमें कुल 242 लोग सवार थे, उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जो अपनी उच्च तकनीक और सुरक्षा के लिए जाना जाता है और जिसके क्रैश होने का अब तक कोई इतिहास नहीं रहा है।

क्या हुआ था हादसे के वक्त?

DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) की ओर से जारी बयान में बताया गया कि विमान में 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे की भयावहता को बयां करने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। एक वीडियो में विमान को हवा में असंतुलित होकर नीचे गिरते और फिर ज़ोरदार धमाके के साथ आग का गोला बनते देखा जा सकता है। आसमान में काले धुएं का विशाल गुब्बार उठता नजर आया।

आपातकालीन दल मौके पर सक्रिय

जैसे ही हादसे की सूचना मिली, आपातकालीन प्रतिक्रिया दल, फायर ब्रिगेड, CISF और मेडिकल टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। घायलों को फौरन नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और प्रशासन हालात पर पूरी निगरानी रखे हुए है।

इस भयावह दुर्घटना के बाद दिल्ली से अहमदाबाद आने वाली सभी उड़ानों को एहतियातन रद्द कर दिया गया है। इनमें  AKASA Air की 2 फ्लाइट्स, IndiGo की 3 फ्लाइट्स, JAL की 1 फ्लाइट और QANTAS की 1 फ्लाइट शामिल हैं|

एयर इंडिया का बयान

दुर्घटना के बाद एयर इंडिया ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक बयान जारी किया, “हम पुष्टि करते हैं कि फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए आज 12 जून को रवाना हुई थी, एक दुर्घटना का शिकार हो गई। हम इस समय सभी तथ्यों को इकट्ठा कर रहे हैं और जल्द ही अपडेट्स साझा करेंगे। कृपया airindia.com और हमारे @airindia X हैंडल पर नज़र रखें।”

पीएम मोदी का त्वरित एक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को तत्काल अहमदाबाद पहुंचने और राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने सभी प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता देने का आदेश भी दिया।