उर्फी जावेद के पैरों पर हुई एलर्जी, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने दिया हेल्थ अपडेट

KNEWS DESK – बॉलीवुड और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए तो कभी अपने बयानों की वजह से, उर्फी लगातार लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने हाथों पर उबलता पानी गिरवा लिया था, जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। अब एक बार फिर से उर्फी की तबीयत को लेकर खबरें सामने आ रही हैं।

उर्फी जावेद को एलर्जी!

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पैरों पर पेन से कुछ निशान बनाए गए थे। इस तस्वीर के साथ उन्होंने बताया कि उनका एलर्जी टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि, यह एलर्जी किस कारण से हुई और कितनी गंभीर है, इस बारे में उन्होंने अभी कोई डिटेल शेयर नहीं की है। उर्फी इससे पहले भी एलर्जी से परेशान हो चुकी हैं। पहले उन्हें आंखों और स्किन से जुड़ी एलर्जी हो चुकी है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर उन्हें इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।

Urfi Javed

फैंस हुए चिंतित

जैसे ही उर्फी की एलर्जी टेस्ट वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर आई, फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गए। कई लोगों ने “गेट वेल सून” कमेंट्स किए और उनकी जल्दी रिकवरी की दुआ की।

होली पार्टी में आएंगी नजर

बीमार होने के बावजूद उर्फी अपने काम को लेकर पूरी तरह एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह 14 मार्च को मुंबई के अंधेरी वेस्ट में होने वाली एक होली पार्टी में शामिल होंगी। उन्होंने इस वीडियो में होली पार्टी की डिटेल्स भी शेयर की हैं, जिससे उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.