सारा अली खान की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, देश की आजादी के लिए लड़ती नजर आईं एक्ट्रेस

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ऐ वतन मेरे’ वतन का ट्रेलर रिलीज हो गया है| ट्रेलर में 22 साल की साहसी लड़की की कहानी दिखाई गयी है| जिसका नाम उषा है| उषा 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ देश को एक जुट करने के लिए अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाती थी|

Ae Watan Mere Watan: अंग्रेजों से आजादी की आखिरी लड़ाई में उतरीं सारा अली  खान, हथियार बना सीक्रेट रेडियो स्टेशन - sara ali khan plays gandhian set to  fighter last fight against

‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ऐ वतन मेरे वतन का ट्रेलर रिलीज हो गया है| ट्रेलर में सारा देश को एक जुट करने के लिए अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाती थी| इस रेडियो स्टेशन को चलाने में उषा को किन मुसीबतों का सामना करना पड़ा| ये ट्रेलर में दिखाया है|

आजादी के दौर की दिला देगा याद 

फिल्म के ट्रेलर का फसें आपको आजादी के दौर की याद दिला देगा| ट्रेलर में मुंबई की एक 22 साल को कॉलेज गर्ल उषा नजर आती हैं| उषा का किरदार सारा अली खान ने निभाया है| ट्रेलर में दिखाया गया है कि सारा अली खान देश को आजादी दिलाने के लिए किस तरह से चुपके से एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाती हैं| ये रेडियो स्टेशन भारत को आजादी के लिए प्रेरणा देने का काम करता था|

फिल्म को लेकर सारा ने शेयर किया रिएक्शन 

सारा अली खान ने बताया कि उन्हें ऐ वतन मेरे वतन में काम करके कैसा लगा| एक्ट्रेस ने कहा- ऐ वतन मेरे वतन में ऐसा रोल निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है| मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं| ये मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला है| मैंने कुछ चीजों को उनके नजरिए से देखने के साथ-साथ यह समझने की कोशिश की कि, कौन सी बात उन्हें प्रेरित करती है और उनका हौसला बढ़ाती है|

‘ऐ वतन मेरे वतन’ की रिलीज डेट 

सारा अली खान की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ 21 मार्च को प्राइम वीडियो में रिलीज होगी| फिल्म का हिंदी और तमिल, तेलुगु, मलयालम एवं कन्नड़ में प्रीमियर होगा| इस फिल्म को करण जौहर सोमेन मिश्रा और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है| कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी अय्यर और दरब फारूकी ने लिखी है|

स्टारकास्ट 

‘ऐ वतन मेरे वतन’ में सारा अली खान ने अहम भूमिका निभाई है| फिल्म में इमरान हाशमी स्पेशल गेस्ट के तौर में नजर आयेंगे| फिल्म में सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ’ नील और आनंद तिवारी ने अहम किरदार निभाए हैं|

यह भी पढ़ें – अयोध्या धाम से रामलला के दर्शन कर लौटे चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के रामभक्तों ने छत्तीसगढ़ सरकार का जताया आभार

About Post Author