अदा शर्मा की ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का टीज़र हुआ रिलीज, देखकर कांप जाएगी रूह

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है| वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया है| फिल्म को ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर ने बनाया है| फिल्म एक सच्ची घटना पर बेस्ड है| फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं| फिल्म का टीजर देख आपकी रूह कांप उठेगी|
Adah Sharma-starrer 'Bastar-The Naxal Story' teaser unveiled - The Hindu
‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का टीज़र

द केरल स्टोरी’ के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ने अपने पहले पोस्टर और टीज़र के साथ दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का उत्साह देखने मिल रहा है, जहाँ नेटिजन्स फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब, उत्साह को और बढ़ाने और दर्शकों को बस्तर की दुनिया में ले जाने के लिए, निर्माताओं ने दूसरा टीज़र जारी किया है। एक हार्ड-हिटिंग एग्रेसिव प्रोमो के बाद, निर्माताओं ने दूसरे टीज़र में एक माँ की भावनात्मक पुकार को सामने लाया है।

टीजर में मां की पुकार देती है सुनाई 

‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का नया टीज़र आ गया है, जिसमें एक मां की आवाज सुनाई देती है जो नक्सलियों से अपने परिवार के लिए बदला लेना चाहती है। इसमें दिखता है कि माँ कितनी दुखी है और उसे अपने परिवार के खोने का कितना दर्द है। डरावने म्यूजिक और हार्ड हिटिंग डायलॉग्स दिलों को छू लेते हैं। यही वह चीज है जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर इस असल कहानी को देखने के लिए उत्साहित कर रहा है।

टीज़र बताता है कि ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा एक और दिलचस्प, बहादुर और सच्ची कहानी को लाइव करने के लिए तैयार हैं। यह सिर्फ एक झलक है, लेकिन पूरी फिल्म और उन सभी घटनाओं को देखने के लिए हम सभी बहुत उत्सुक हैं|

15 मार्च 2024 को होगी रिलीज 

विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी।  यह फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने गुजरात से राज्यसभा के लिए नामांकन किया दाखिल

About Post Author