मनोरंजन, फिल्म हेरा फेरी का सीक्वल पिछले कई महीनों से सुर्खियों में बना हुआ है। इस सुपरहिट फ्रैंचाइजी की पिछली दो फिल्मोें में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने लीड रोल निभाया है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। वहीं, पिछले दिनों हेरा फेरी 3 अपनी कास्टिंग को लेकर चर्चा के केंद्र में आ गई थी। फिल्म को लेकर यह जानकारी सामने आई थी कि अक्षय ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है, जिसके बाद कार्तिक आर्यन को इस फिल्म के कास्ट किया गया है। इस खबर के सामने आते ही फैंस सोशल मीडिया पर अक्षय को फिल्म में वापस लाने की अपील करने लगे थे।
वहीं, अब इस फिल्म को लेकर सुनील शेट्टी ने अहम जानकारी दी है। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए सुनील ने बताया है कि राजू, श्याम और बाबू राव के बिना हेरा फेरी की बारे में कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा, ”मैंने हमेशा से कहा है कि राजू के बिना श्याम नहीं और श्याम के बिना बाबू राव नहीं, और तीनों के बिना हेरा फेरी नहीं। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह जब भी होगा बेहतरीन तरीके से होगा।”
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्शक की डिमांड के बाद मेकर्स अक्षय कुमार को दोबारा फिल्म में कास्ट करने की पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को लेकर निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने अक्षय से दोबारा बातचीत की है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अक्षय ने खुद कंफर्म किया था कि वह हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं होंगे। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की थी। एक्टर ने बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट पंसद न आने की वजह से उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया है।
हेरा फेरी 3 को लेकर काफी समय से ये कंफ्यूजन चल रही है कि इसमें अक्षय कुमार नजर आएंगे या फिर कार्तिक आर्यन उनकी जगह लेंगे | ऐसी रिपोर्ट्स आईं थीं कि फिल्म में कार्तिक की मेकर्स के साथ कुछ अनबन हो गई है और वो फिल्म से बाहर हो गए हैं| ऐसे में अक्षय की वापसी हो सकती है लेकिन फिर ईटाइम्स ने एक सोर्स के हवाले से कहा कि अक्षय ने इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने से खुद मना कर दिया|
इन सब कंफ्यूजन के बीच ‘हेरा फेरी 3 के मेकर अनीस बज्मी ने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान कहा था ‘मैंने अभी फिल्म साइन नहीं की है. इस फिल्म में कौन होगा कौन नहीं इस पर अभी भी विचार चल रहा है. जब तक मैं हां नहीं करता हूं तबतक कार्तिक आर्यन अंदर और अक्षय कुमार बाहर तो चलता ही रहेगा’.