वन्यजीवों की तस्करी करने का भंडाफोड़, पिता-पुत्र गिरफ्तार

मेरठ। वन्य जीवों की तस्करी की सूचना पर शनिवार को वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सरूरपुर थाना क्षेत्र में करनावल-नारंगपुर मार्ग पर ईंट के भट्ठे के पास छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया।
इस दौरान टीमों ने दो बिज्जू, एक सियार को मृत अवस्था में बरामद किया। एक खरगोश घायलावस्था में मिला है।
करनावल के जंगल में वन्यजीवों की तस्करी करने के मामले को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर थाना पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। टीम ने उनकी निशानदेगी पर वन्य जीवों की बरामदगी की। इस पर बीजू, सियार सहित अन्य कई वन्यजीव रहे। इसे लेकर वन्य जीव अधिनियम संरक्षण के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। टीम ने शेर सिंह और भूरे निवासी कैराना को गिरफ्तार किया है। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि टीम ने दो मृत बिज्जू, एक सियार, घायल अवस्था में खरगोश बरामद किया। एसआई प्रवीण चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

About Post Author