जेल से फिर सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा जैकलीन फर्नांडिस को लेटर, रामायण से जोड़ी अपनी प्रेम कहानी

KNEWS DESK –  दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 200 करोड़ की ठगी के मामले में कुख्यात सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सुकेश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को दिवाली के पहले एक लेटर लिखा, जिसमें उसने अपने गहरे प्रेम का इजहार किया। इस बार उसने अपनी और जैकलीन की प्रेम कहानी को रामायण से जोड़ते हुए, खुद को ‘राम’ और जैकलीन को अपनी ‘सीता’ बताया है।

before sukesh chandrashekhar reportedly jacqueline fernandez were also in  relationship with these men सुकेश चंद्रशेखर से पहले जैकलीन फर्नांडिस का इन  लोगों के साथ भी जुड़ा है नाम, कोई ...

‘सीता’ के रूप में जैकलीन के प्रति प्रेम का इजहार

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को संबोधित करते हुए लिखा, “बेबी, हमारी लव स्टोरी भी रामायण जैसी महान है। जैसे भगवान राम अपनी सीता के पास लौटे थे, मैं भी इस छोटे से वनवास से तुम्हारे पास लौटूंगा।” सुकेश ने अपने जल्द रिहाई की उम्मीद जताते हुए इसे अपनी ‘घर वापसी’ का प्रतीक बताया, ठीक वैसे ही जैसे भगवान राम ने अपने वनवास के बाद घर लौटकर दिवाली मनाई थी।

जैकलीन की तस्वीरों की तारीफ

सुकेश ने अपने लेटर में जैकलीन की पेरिस यात्रा की तारीफ करते हुए लिखा कि ब्लैक ड्रेस में उनकी तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं। उन्होंने कहा कि इन तस्वीरों में उन्हें कुछ खास महसूस हुआ, जिसका विस्तृत जिक्र उन्होंने नहीं किया लेकिन इस अंदाज में जैकलीन को देखकर वो बेहद प्रभावित हुए।

पौराणिक प्रेम कहानी से तुलना

सुकेश ने अपने रिश्ते को पौराणिक प्रेम कहानियों जैसा बताते हुए लिखा, “दुनिया चाहे हमें समझ न पाए, पर हमारी कहानी अनोखी है। लोग हमें पागल मान सकते हैं, लेकिन हमारी कहानी दुनिया को एक मिसाल देगी।” उन्होंने ये भी कहा कि उनके रिश्ते का बंधन इतना गहरा है कि बाहरी लोग इसे कभी पूरी तरह से नहीं समझ पाएंगे।

‘स्टॉर्मराइडर’ गाने का प्रमोशन

लेटर के अंत में सुकेश ने अपने नए गाने ‘स्टॉर्मराइडर’ का प्रमोशन भी किया। जैकलीन के फैंस के लिए उन्होंने एक खास ऑफर दिया है, जिसमें YouTube पर इस गाने को सबसे ज्यादा सुनने और कमेंट करने वालों में से टॉप 200 को इनाम मिलेगा। इन इनामों में 25 महिंद्रा थार और 200 iPhone 16 प्रो शामिल हैं। विजेताओं की घोषणा क्रिसमस, 25 दिसंबर 2024 को होगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.