शरमन जोशी आज अपना 43वां बर्थडे कर रहे हैं सेलिब्रेट, जानें एक्टर से जुड़ी कुछ खास बातें

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं|  एक्टर ने अपनी दमदार एक्टिंग और कमाल कॉमिक टाइमिंग से लाखों फैन्स बनाया हैं| आज एक्टर के जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बाते बताते हैं|

पहली फिल्म

शरमन जोशी का जन्म 28 अप्रैल 1979 को एक गुजरती परिवार में हुआ था| शरमन की फैमिली कलाकारों की फैमिली है| शरमन के पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर आर्टिस्ट थे, तो उनकी आंटी, बहन और कजिन भी मराठी और गुजराती थिएटर से जुड़े हुए थे|

चमकी किस्मत

शरमन ने साल 1999 में फिल्म गॉडमदर से बॉलीवुड में कदम रखा| जिसके बाद एक्टर ‘स्टाइल’, ‘एक्सक्यूज मी’ और ‘शादी नंबर 1’ जैसी कॉमिक फिल्मों में नजर आए| लेकिन शरमन जोशी को वो पहचान हासिल नहीं हुई जिसकी चाहत उन्हें थी|

एक्टिंग को मिलीं तारीफें

शरमन जोशी ने खूब मेहनत की| कई थिएटर शोज करने के बाद एक्टर को मल्टी स्टारर ‘रंग दे बसंती’ मिली| ‘रंग दे बसंती’ के बाद शरमन जोशी की किस्मत चमक गयी| शरमन ने फिर गोलमाल कॉमेडी सीरीज में काम किया|

एक रोल के लिए 40 ऑडिशन दिए

शरमन जोशी ने साल 2009 में आमिर खान के साथ 3 इडियट्स में काम किया| इस फिल्म में शरमन जोशी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी| लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तारीफें बटोरने वाले शरमन जोशी ने एक रोल के लिए 40 ऑडिशन दिए थे|

Sharman Joshi turns 42 years old, know interesting facts about the actor | 42 साल के हुए शरमन जोशी: प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा को देखते ही दिल दे बैठे थे शरमन

शरमन जोशी, विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘फरारी की सवारी’ में लीड रोल पाना चाहते थे| इसके लिए एक्टर ने 40 ऑडिशन दिए थे, तब जाकर उन्हें फिल्म मिली| बता दें, शरमन जोशी ने प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की है|

About Post Author