के न्यूज़/ एंटरटेनमेंट- बायकाट स्टारर फिल्म पठान 25जनवरी को रिलीज होने जा रही है, जहाँ पर शाहरुख खान 2018 में आयी फिल्म जीरो की अपार सफलता के बाद एक रॉ के एजेंट बन कर दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ बड़े परदे पर वापसी कर रहे है|
इस फिल्म के एक गाने बेशरम रंग को लेकर राइट विंग हिंदुत्व ग्रुप ने इसको लेकर बड़ा ज़ोरदार विरोध किया वही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुले आम बोल दिया की देखते है हमारे यहाँ कैसे पठान रिलीज होती हैं, इसके साथ छोटे परदे के शक्तिमान मुकेश खन्ना ने भी सेंसर बोर्ड से पूछा की आपने कैसे इस गाने को पास कर दिया? जहाँ पर दीपिका पादुकोण ने कथाकथित हिन्दूधर्मी रंग की बिकिनी को 20 सेकंड के लिए स्क्रीन पर पेहेन कर डांस किया
इतने विरोध को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट लगाये है|
अब देख लेते है की इस बायकाट ट्रेंड से पठान को कितना नुकसान हुआ!
सूत्रों की माने तो करीब 3 लाख से एडवांस टिकट बिक चुकी है और आने वाले कई शोज हाउसफुल चल रहे है, जाने माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श में कहा है की फिल्म पहले दिन करीब 50-60 करोड़ तक की कमाई कर सकती है|
फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही अपने सारे राइट्स ओ टी टी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम को बेच अपने सारे पैसे पहले ही बटोर लिए है तो अब जो भी कमाई होगी वो सब बोनस होगा |
चलिए अब 25 जनवरी को पता चलेगा की पठान जीतता है या बायकाट गैंग बाज़ी मारता है!!!