शाहरुख खान ने बिना नाम लिए एनिमल पर कसा था तंज, अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने भी इशारों में दिया जवाब

KNEWS DESK – रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था| फिल्म को फैन्स ने खूब पसंद किया| वहीं कई लोगों ने फिल्म की आलोचना भी की| कई बॉलीवुड सितारों ने भी एनिमल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है, जिसमें शाहरुख खान का नाम भी शामिल है| अब एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक्टर की क्लास लगाई है|

sandeep reddy vanga hit back at shahrukh khan over his indirect comment on  animal - शाहरुख ने Animal पर इशारा किया था, अब वांगा ने भी इशारे-इशारे में  झाड़ दिया! - The

रणबीर कपूर की एनिमल 

संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही| फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं| लेकिन फिल्म रिलीज से लेकर अब तक विवादों के घेरे में है| एनिमल के सीन्स को लेकर विवाद अभी भी थमा नहीं है| फिल्म को लेकर आये दिन कोई न कोई विवाद सामने आता रहता है| फिल्म में रणबीर और बॉबी की एक्टिंग को काफी पसंद किया| लेकिन फिल्म में दिखाई लगी हिंसा को लेकर कई लोग अपना रिएक्शन शेयर रहे हैं जिसमें कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं|

शाहरुख खान ने बिना नाम लिए कसा तंज 

शाहरुख खान ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान फिल्मों को लेकर बात की थी जहां उन्होंने कहा कि मैं आशावादी इंसान हूं और मैं जिन हीरो का रोल करता हूँ वो अच्छे काम करते हैं और मेरा मानना है कि अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा मिलता है| अगर मैं किसी फिल्म में विलेन का किरदार निभाता हूं तो मेरे साथ बुरा होना चाहिए और कुत्ते की तरह मरे| किंग खान के इस बयान को संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल से जोड़ा गया था| हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था| अब फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने एक्टर को इशारों-इशारों में जवाब दिया है|

संदीप रेड्डी वांगा ने दिया जवाब 

संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म और रणबीर के किरदार को लेकर बयान दिया है जिसके बाद से एक बार फिर फिल्म चर्चा का विषय बन गयी है| डायरेक्टर ने कहा कि लोगों को पता नहीं है कि ग्लोरिफाई क्या होता है| लोग चाहते हैं कि लास्ट में हीरो लेक्चर दे| और अपनी सारी गलतियों को माने| वो उम्मीद करते हैं कि हीरो कुत्ते की मौत मरे|

यह भी पढ़ें –  राजस्थान: राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 15 फरवरी तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र

About Post Author