राजस्थान: जिला निर्वाचन अधिकारी की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक, मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन

KNEWS DESK- जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग ने जो दिशा- निर्देश दिए उनको प्रतिनिधियों तक पहुंचाया गया।

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से निर्धारित कार्यक्रमानुसार बीते दिनांक 01/01/2024 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गुरूवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की सी.डी. सौंपी।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता दिनांक 01/01/2024 के संदर्भ में 8 फरवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में कुल 18,58,808 मतदाता है। आसींद विधानसभा क्षेत्र में 1,49,524 पुरूष तथा 1,48,326 महिला मतदाता है। इसी प्रकार माण्डल विधानसभा क्षेत्र में 1,36,775 पुरूष तथा 1,35,381 महिला मतदाता है। सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1,27,997 पुरूष तथा 1,26,963 महिला मतदाता है। भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1,44,609 पुरूष तथा 1,38,365 महिला मतदाता है। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,28,088 पुरूष तथा 1,24,880 महिला मतदाता है। जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में 1,26,696 पुरूष तथा 1,21,805 महिला मतदाता है। माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1,26,519 पुरूष तथा 1,22,880 महिला मतदाता है। इस प्रकार जिले की विधानसभा क्षेत्रों में 9,40,208 पुरूष तथा 9,18,600 महिला मतदाता समेत कुल 18,58,808 मतदाता है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के पश्चात 6770 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में सर्विस वोटर की संख्या 1169 है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से स्थानांतरित, विधान सभा के अन्तर्गत पुनर्स्थापन, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों के सुधार संबंधी जानकारी भी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा आमजन से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करने की अपील की। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी दिए। इस दौरान लोकसभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत सहायक मतदान केन्द्र बनाने व ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच कार्य के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, प्रभारी अधिकारी ईवीएम वंदना खोरवाल, बीजेपी से उम्मेद सिंह राठौड़, गोपाल तेली, आईएनसी से ईश्वर खोईवाल, मुश्ताक अली मंसूरी व चन्द्र प्रकाश, आम आदमी पार्टी से धर्मेंद्र शर्मा, प्रहलाद राय व्यास, अशोक कुमार मूंदड़ा, बीएसपी से रामेश्वर लाल बैरवा, कैलाश चन्द्र राव, सीपीआई(एम) से मोहम्मद कुरैशी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान: राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 15 फरवरी तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र

About Post Author