शान ने सिंगिंग को लेकर किया रिएक्ट, कहा- ‘बदलाव के दौर से गुजर रही इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री…’

KNEWS DESK- सिंगर शान ने म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है| उन्होंने कहा कि इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री बदलाव के दौर से गुजर रही है और आज एक कलाकार को लोकप्रिय होने के लिए फिल्मों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है| बता दें कि शान ने 1990 के दशक के अंत में एल्बम ‘लव-ओलॉजी’ और ‘तन्हा दिल’ के साथ इंडियन पॉप इंडस्ट्री में कदम रखा था|

एक इंटरव्यू के दौरान शान ने म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर कहा कि ऐसा लगता है कि ये गुरु रंधावा, नेहा कक्कड़ और बादशाह जैसे रैपर या संगीतकारों का दौर है|  उन्होंने कहा कि अरिजीत सिंह फिल्मों से आने वाले आखिरी बड़े एक्सपोनेंट हैं|

मैं अभी भी प्रासंगिक हूं: गायक शान | भारत मंच

शान ने कहा कि आज संगीत में जितने भी बड़े नाम हैं, वो या तो रैपर हैं या उनके पास संगीत शैलियों का अपना ब्रांड है| कई सिंगर या रैपर नॉन-बॉलीवुड म्यूजिक करके फेमस हुए जैसे गुरु रंधावा, हनी सिंह, बादशाह और किंग| उन्होंने कहा कि नेहा कक्कड़ जैसे कई सिंगर जो सोशल मीडिया से आए और फिर उन्हें फिल्मों में गाने मिलने लग गए|

उन्होंने आगे कहा कि आज म्यूजिक इंडस्ट्री बदल रही है और किसी सिंगर को फेमस होने के लिए फिल्मी गानों पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है| बता दें कि शान ‘मुसु मुसु हासी देऊ मलाई लाई’, ‘वो लड़की है कहां’, ‘चांद सिफारिश’ और ‘जब से तेरे नैना’ जैसे गानों के लिए मशहूर हैं|

About Post Author