सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया अलर्ट, कास्टिंग के नाम पर हो रहा स्कैम

KNEWS DESK- सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स ने एक स्टेटमेंट जारी कर एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को मिलने वाले फेक कॉल्स से आगाह किया है| प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कहा गया कि फिलहाल वो किसी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं| कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं| साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की भी बात कही गई है|

सलमान खान प्रोडक्शन हाउस ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट से ये तो क्लियर है कि वो फ़िलहाल किसी फिल्म की कास्टिंग नहीं कर रहे हैं| प्रोडक्शन हाउस की जानकारी में ऐसे कई मामले आए, जहां लोगों से SKF के बैनर तले बन रही फिल्म को लेकर कास्ट करने की बात कही गई| इस कास्टिंग में सलमान खान का भी नाम यूज किया गया| एक्टर का नाम बदनाम ना हो इसके लिए टीम ने ट्विटर पर एक एडवायजरी जारी की और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा|

प्रोडक्शन टीम ने लिखा- ये साफ कर दें कि ना तो सलमान खान और ना ही सलमान खान फिल्म्स फिलहाल कोई कास्टिंग कर रहा है| हमने अपनी किसी फ्यूचर फिल्म के लिए कोई कास्टिंग एजेंट्स हायर नहीं किए हैं| इससे जुड़े ऐसे किसी भी ईमेल या मैसेज जो आपको मिले हों, उनपर विश्वास ना करें| जो भी SKF या सलमान खान का नाम किसी गलत तरह से इस्तेमाल करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी|

हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब सलमान की टीम की तरफ से ऐसा कोई अलर्ट मैसेज दिया गया हो| पिछले साल भी कंपनी ने सलमान का नाम लेकर फेक कॉल्स करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया था और लोगों को अलर्ट किया था| बता दें कि सलमान खान के बैनर तले कई हिट मूवीज बनी हैं, जिनमें बजरंगी भाईजान, दबंग फ्रेंचायजी, हीरो, ट्यूबलाइट, नोटबुक, लवयात्री, भारत, कागज, राधे, अंतिम और किसी का भाई किसी की जान ये सारे नाम शामिल हैं|

About Post Author