राजनीति में जल्द उतरेंगे रणदीप हुड्डा, बीजेपी की तरफ से लड़ सकते हैं चुनाव!

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का नाम फेमस एक्टर में शुमार है| एक्टर को आलिया भट्ट की हाइवे में देखा गया था| इस फिल्म से रणदीप ने खूब सुर्खियां बटोरी थी| अब रणदीप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है| एक्टर को बीजेपी सरकार बड़ी जिम्मेदारी देने वाली है| ख़बरों के मुताबिक रणदीप जल्द ही बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले हैं| आपको बताते हैं कि कहा से और किस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं|

Randeep Hooda to Contest Lok Sabha Polls As BJP Candidate From Rohtak – Reports | 🎥 LatestLY

रणदीप हुड्डा लड़ सकते हैं चुनाव 

लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो में हैं सभी पार्टियां चुनाव से पहले अपनी उमीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरू कर चुकी हैं| बीजेपी ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी हैं वहीं बीजेपी 8 मार्च को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है| ऐसे में खबर आ रही है कि रणदीप हुड्डा बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ सकते हैं| बीजेपी एक्टर को हरियाणा की रोहतक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं| दरअसल रणदीप का जन्म रोहतक में ही हुआ है| इसलिए उनका नाम चर्चा में है  वहीं, बीजेपी की लिस्ट में तीन नामों में सबसे ऊपर इनका नाम है। इसके अलावा सूची में डॉ. अरविंद शर्मा और ओपी धनखड़ के नाम भी सामने आ रहे हैं।

दीपेन्द्र हुड्डा को दे सकते हैं टक्कर 

रोहतक के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेन्द्र हुड्डा के टक्कर में बीजेपी एक मजबूत दावेदार ढूढ़ रही है| जिस वजह से रणदीप हुड्डा का नाम सामने आ रहा है| कहा जा रहा है कि उनकी शादी 29 नवबंर को हुई थी उसके लगभग 3 महीने बाद बीजेपी एक्टर को बड़ा गिफ्ट देने की सोच रही है। हालांकि ये सब पार्टी की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट आगे ने बाद ही साफ हो पाएगा। किसे टिकट मिला और किसे नहीं।

यह भी पढ़ें – राजस्थान: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम शर्मा ने प्रदेश की सभी महिलाओं को दी शुभकामनाएं

About Post Author