रणबीर कपूर और आमिर खान में हुई भिड़ंत, एनिमल एक्टर ने कहा – ‘अरे वो मुझसे जलते हैं क्योंकि वो सिर्फ…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के दो दमदार सुपरस्टार्स रणबीर कपूर और आमिर खान पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं। हालांकि, यह किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि IPL 2024 के मजेदार ऐड के लिए हुआ है। इस ऐड में दोनों के बीच दिलचस्प नोकझोंक देखने को मिली, जिसने फैंस का खूब मनोरंजन किया। इस वीडियो में क्रिकेट और बॉलीवुड का मजेदार तड़का देखने को मिला, जिसमें रणबीर और आमिर के बीच जबरदस्त टकराव नजर आया।

रणबीर और आमिर की भिड़ंत

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बने IPL सीजन-18 के इस ऐड की शुरुआत आमिर खान से होती है। वीडियो में क्रिकेटर ऋषभ पंत एक सुपरस्टार के साथ सेल्फी लेने की बात करते हैं। आमिर खान को लगता है कि क्रिकेटर उनके साथ फोटो लेना चाहते हैं, लेकिन तभी पता चलता है कि ऋषभ दरअसल रणबीर कपूर के साथ सेल्फी लेने की इच्छा रखते हैं। यह सुनकर आमिर हैरान रह जाते हैं और रणबीर को चिढ़ाने के लिए उन्हें जानबूझकर रणवीर सिंह बुला देते हैं।

आमिर की इस हरकत से रणबीर कपूर गुस्सा हो जाते हैं और हार्दिक पांड्या से शिकायत करते हुए कहते हैं, आमिर ने मुझे रणवीर सिंह कह दिया! अब अगर मैं उन्हें सलमान कहूं तो? यह सुनते ही आमिर भी चौंक जाते हैं और दोनों के बीच मजेदार नोकझोंक शुरू हो जाती है। रणबीर आगे कहते हैं, अरे वो मुझसे जलते हैं क्योंकि वो सिर्फ खान हैं और मैं खानदान हूं।

जैकी श्रॉफ की एंट्री ने बढ़ाया मजा

इसी दौरान ऐड में जैकी श्रॉफ की एंट्री होती है, जो हमेशा की तरह अपने अंदाज में कहते हैं, भीड़ू, टिश्यू मांगा था, इश्यू क्यों बना रहा है? जैकी की यह लाइन वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा बन गई, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

नोकझोंक के बाद आमिर खान रणबीर की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, आजकल के यंगस्टर्स… इनका ईगो इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी बड़ा होता है।” यह सुनते ही रणबीर भड़क जाते हैं और अपनी सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ का डायलॉग रीक्रिएट करते हुए कहते हैं, सुनाई दे रहा है, बहरा नहीं हूं मैं। इस पर आमिर मजाक में कहते हैं, “हां तो सुन ले। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स अपनी-अपनी क्रिकेट टीम बनाने में जुट जाते हैं, जिससे IPL 2024 के लिए फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.