दिलजीत के बर्थडे पर परिणीति चोपड़ा ने प्यारभरा पोस्ट किया शेयर, एक्ट्रेस ने सिंगर को बताया अपना ‘यारा’ और’ प्यारा’

KNEWS DESK – एक्टर व पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं| एक्टर के इस खास दिन पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है| एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी उनके इस बर्थडे पर एक बेहद खास फोटो पोस्ट कर जन्मदिन की बधाई दी है| इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है|

Diljit Dosanjh to share screen space with Parineeti in Imtiaz Ali's  'Chamkila' - Public TV English

परिणीति ने दिलजीत के लिए शेयर किया खास पोस्ट

परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर दिलजीत के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है| इस फोटो में दिलजीत चमकीला के किरदार में नजर आ रहे हैं| वहीं, परिणीति चमकीला की पत्नी यानी अमरजोत कौर के लुक में हैं| ये फोटो फिल्म चमकीला के शूटिंग के दौरान की है| इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने एक बहुत ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है|

फोटो के कैप्शन में लिखा ये 

एक्ट्रेस ने इसमें लिखा- मेरा यारा, मेरा प्यारा, मेरा चमकीला| हैप्पी बर्थडे जी….तुम्हें बहुत सारी खुशिंया और अच्छी सेहत मिले…मैं हमारे साथ में गाना गाने को मिस करती हूं…और मैं दुनिया को ये दिखाने का इंतजार नहीं कर सकती कि हमने चमकीला में क्या बनाया है|

https://www.instagram.com/p/C1wE2xCIEsY/

चमकीला में नजर आएंगे परिणीति और दिलजीत

परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ फिल्म चमकीला में साथ में नजर आने वाले हैं| इस फिल्म को लेकर दोनों स्टार्स लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं| फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब ये जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है| ये फिल्म एक पंजाबी कपल सिंगर चमकीला और अमरजीत कौर की जिंदगी पर बेस्ड है| फिल्म में दिलजीत चमकीला और परिणीति उनकी पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभा रही हैं| फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है| हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ था| वहीं अब फैैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं|

यह भी पढ़ें – ‘लीला’ हाईजैक मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रिएक्ट, कहा- ‘भारत हर एक भारतीय की जान बचाने के ल‍िए…’

About Post Author