रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को किया गिरफ्तार

KNEWS DESK – मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव आये दिन चर्चा में बने रहते हैं| वहीं अब एल्विश को रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई मामले में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| इससे पहले पुलिस ने मामले को लेकर एल्विश से लम्बी पूछताछ की थी|

elvish yadav snake venom case : Snakes and poison were brought from Badarpur in rave parties says noida police - Elvish Yadav Snake Venom : रेव पार्टियों में बदरपुर से आते थे

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को किया गिरफ्तार

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव बिग बॉस जीतने के बाद से चर्चा में छाए हुए हैं| वहीं अब नोएडा पुलिस ने रविवार को रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई मामले में सेक्टर 135 पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था| इस दौरान कई सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे| पूछताछ के बाद पुलिस ने एल्विश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया|

एल्विश पर लगे ये आरोप 

नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ओटीटी रियलिटी शो बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांपों का जहर इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव (संरक्षण) कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी| इसके आधार पर ही ड्रग्स डिपार्टमेंट ने वन विभाग के साथ सेक्टर 51 के एक बैक्वेट हॉल पर छापेमारी की थी| मौके पर रविनाथ, नारायण, जयकरन, राहुल और टीटूनाथ पकड़े गए थे|

रेव पार्टी में जांच के दौरान पांच कोबरा समेत नौ सांप बरामद किए गए थे जबकि सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था|

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बीजेपी का दामन थामा

About Post Author