किसी भी कलाकार को वर्कर के तौर पर काम नहीं करना चाहिए – अनुपम खेर

KNEWS DESK- एक्टर अनुपम खेर ने कहा कि किसी भी कलाकार को वर्कर के तौर पर काम नहीं करना चाहिए| बता दें कि अनुपम खेर जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म पेपर-2 में नजर आएंगे| यह फिल्म प्रदर्शन और रैली के गलत प्रभाव के विषय पर आधारित है| इसको वी. के. प्रकाश ने निर्देशित किया है|

अनुपम खेर ने कहा कि अभिनेताओं और कलाकारों को बुरा नहीं माना जाता| एक्टर ने कहा कि उन्होंने अपने निजी तौर पर जिन स्कॉलरशिप्स को लेकर कुछ बातें लिखी हैं, उन्होंने उन्हें परेशान किया है| उन्होंने वीडियो में कहा कि ऐसा करने से कई लोग अपमान करने लगे लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता|

अनुपम खेर ने 2011 में इंडिया एजेन्स्ट करप्शन आंदोलन में हिस्सा लिया था| उन्होंने कहा कि किसी भी आंदोलन में मुद्दे को हल करने का सबसे अच्छा साधन बातचीत है| किसान आंदोलन को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि विरोध करना किसी का अधिकार है, लेकिन इसका असर आम लोगों की जिंदगी पर नहीं पड़ना चाहिए| उन्होंने कहा कि देश के विकास में उस इंसान का भी योगदान है जो टैक्स चुकाता है|

62 साल के अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म पेपर-2 को लेकर उत्सुक हैं| यह फिल्म एक पिता के संघर्ष पर आधारित है, जो बेटी की मौत के बाद कैसे दंगे और विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग करता है| फिल्म में अनुपम शेखर वकील की भूमिका निभा रहे हैं| इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ दिवंगत अभिनेता अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे| अनुपम खेर ने कहा कि ये फिल्म राजेश कौशिक का ड्रीम प्रोजेक्ट था| पिछले साल मार्च में 66 साल की उम्र में श्रीशषशुश की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी| पेपर-2 एक मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी| इसे शशि कौशिक, रतन जैन और गणेश जैन ने प्रोड्यूस किया है|

About Post Author