हर्षवर्धन राणे की ‘सनम तेरी कसम’ के पोस्टर से मावरा होकेन गायब, भारत-पाकिस्तान तनाव का पड़ा असर

KNEWS DESK – बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम’ एक बार फिर सुर्खियों में है। साल 2016 में रिलीज़ हुई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इस साल फरवरी में इसे दर्शकों की मांग पर फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच अब फिल्म को लेकर नई बहस शुरू हो गई है।

फिल्म के हीरो हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में बयान दिया कि यदि सनम तेरी कसम 2’ बनती है और उसमें पुरानी कास्ट दोहराई जाती है, तो वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे। उनका इशारा साफ़ तौर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की ओर था, जिन्होंने पहले पार्ट में उनके साथ काम किया था।

मावरा होकेन की तस्वीरें हटाई गईं

इस विवाद के बीच अब फिल्म के एल्बम कवर से मावरा होकेन की तस्वीर हटा दी गई है। स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक जैसे प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर अब सनम तेरी कसम’ के पोस्टर में केवल हर्षवर्धन राणे दिखाई दे रहे हैं। पहले इन पोस्टर्स में मावरा भी शामिल थीं।

Mawra Hocane, Sanam Teri Kasam

फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे इस बदलाव की कोई जानकारी नहीं थी। किसी ने मुझसे इस बारे में बात नहीं की। यह उनका (प्लेटफॉर्म्स का) अपना निर्णय है। हमारी सरकार जो निर्देश देती है, उसे मानना हम सभी की जिम्मेदारी है।”

भारत-पाक तनाव का असर

यह पूरा विवाद तब सामने आया जब हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जवाबी कार्रवाई की। इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने सख्त जवाब दिया। बाद में पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग की और दोनों देशों के बीच शनिवार शाम 5 बजे से युद्धविराम लागू हो गया।