मानुषी छिल्लर ने ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ की शूटिंग को लेकर की बात, कहा-‘हमें भारतीय वायुसेना से काफी मदद मिली’

KNEWS DESK –  पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपनी फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन को लेकर चर्चा में हैं|  इस फिल्म में एक्ट्रेस साउथ स्टार वरुण तेज के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म को एलकार फैन्स काफी एक्साइटेड हैं| फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं| फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन की कहानी पुलवामा अटैक पर बेस्ड है| फिल्म के सीन्स आपके रोंगटे खड़े कर देंगे| “ऑपरेशन वैलेंटाइन” एक मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। वहीं फिल्म की शूटिंग को लेकर मानुषी छिल्लर ने बताया है कि शूटिंग के दौरान हमें भारतीय वायुसेना से काफी मदद मिली|

Manushi Chhillar To Play Role Of Radar Controller In Her Telugu Debut Film Operation  Valentine With Varun Tej - Entertainment News: Amar Ujala - Manushi Chhillar :ऑपरेशन वैलेंटाइन में इस किरदार में नजर

मानुषी छिल्लर ने कहा 

“मैं पहली बार तेलुगु में बोलने की कोशिश कर रही हूं और मुझे कुछ मदद मिली है। सौभाग्य से हम हिंदी और तेलुगु दोनों में शूटिंग कर रहे थे। इसलिए हम हिंदी सिंस को पूरा करेंगे। मुझे पता था कि मैं क्या कर रही थी और मुझे पता था कि मैं क्या कहना चाह रही थी। लेकिन वे बहुत अलग भाषाएं हैं और हमें पंक्तियों को समझना होगा और आशा करनी होगी कि हम भावनाओं को सही समझ रहे हैं।”

“हमने कुछ वास्तविक लड़ाकू पायलटों से मुलाकात की। एयरफोर्स आईएएफ इस परियोजना में बहुत कुशल थी।इसलिए सेट पर उनकी एक टीम थी। इसलिए वे हमें बता रहे थे कि अगर हम गलत तरीके से सलामी देते हैं तो उन्होंने हमें सही करने की कोशिश की। हमने चलते-फिरते थोड़ा बहुत सीखा, लेकिन बहुत कुछ आया क्योंकि हमने शूटिंग शुरू होने से पहले कुछ वर्कशॉप की थी। लेकिन एक बार जब हमने एयरबेस पर शूटिंग शुरू की तो हमारे पास वायुसेना के कई लोग थे। शॉट्स के बीच हमें फाइटर पायलट के साथ काफी समय बिताने का मौका मिला।”

फौजी बच्चों के साथ है एक रिश्ता- छिल्लर 

छिल्लर ने कहा, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कहा कि उनका फौजी बच्चों के साथ एक रिश्ता था।”सौभाग्य से हमें भारतीय वायु सेना से काफी सहयोग मिला। आप जानते हैं कि स्क्रिप्ट उनके पास गई। ये एक अच्छी मदद थी जो हमें मिली।” तेलुगु अभिनेता वरुण तेज इस फिल्म से हिंदी में डेब्यू कर रहे हैं। वो अपने अभिनय को लेकर घबराए हुए थे। उन्होंने कहा, “मैंने अपना होमवर्क हिंदी पर किया। मैं बहुत डरा हुआ था। सौभाग्य से मेरे पास बहुत समय था। हमने बहुत कुछ पढ़ा। शुरुआत में मुश्किल हिस्सा दोनों भाषाओं में शूटिंग करना था। हालांकि, जब तक हम अपनी लाइनें जानते थे तब तक ये आसान काम था। लेकिन बात ये है कि तेलुगु और हिंदी की भाषा बहुत अलग है।” इस फिल्म की कहानी शक्ति, आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार ने  लिखी है।

यह भी पढ़ें – अहमदाबाद के स्कूल में अचानक हुए हार्ट अटैक से निपटने के लिए लगाए गए जीवनरक्षक उपकरण

About Post Author