बॉलीवुड की एकता को लेकर कृति सेनन ने किया रिएक्ट, कहा- ‘फिल्म चलती है तो पता नहीं कितने लोग…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म क्रू को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं फिल्म में एक्ट्रेस के साथ करीना कपूर और तब्बू के साथ नजर आईं हैं| फिल्म को फैन्स ने खूब पसंद किया है वहीं अब कृति ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बात की है और कहा कि बॉलीवुड में एकता की कमी है|

Kriti Sanon Says There Is No Unity In Bollywood: 'Don't Know How Many Are  Happy When A Film Does Well' - News18

बॉलीवुड में एकता की कमी है- कृति सेनन 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की इस साल दो फिल्म रिलीज हुईं हैं| दोनों को फैन्स ने खूब पसंद किया है|हाल ही में कृति ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बात की है और कहा कि बॉलीवुड में कोई किसी को सपोर्ट नहीं करता है| अगर सब एक दूसरे को सच्चे दिल से सपोर्ट करें| तो बॉलीवुड इंडस्ट्री बहुत आगे पहुंच जाएगी| एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अब चीजें पहले से काफी बेहतर हो रही हैं| लेकिन अभी भी कमी है| कृति सेनन ने कहा कि उन्हें इस बात पर शक है कि जब कोई अच्छा करता है तो लोग उसके लिए सच में खुश होते भी हैं या नहीं|

फिल्म की सफलता पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

कृति सेनन से जब पूछा गया कि अक्सर फिल्म के फ्लॉप होने का ब्लेम एक्ट्रेस को किया जाता है? इसके जवाब में कृति ने कहा कि फिल्म के सफल और असफल होना किसी एक इंसान पर डिपेंड नहीं करता है|उन्होंने कहा, ‘मैंने असल में दुख पहुंचाने वाले कमेंट्स देखे हैं| एक फिल्म सफल हो या न हो, ये सिर्फ एक इंसान का मामला नहीं है

ये पूरी टीम पर डिपेंड करता है| कभी कभी लोग इसका पूरा ब्लेम लड़कियों को देते हैं और ऐसा सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, ये स्पोर्ट्स में भी है| लोग लड़कियों को ब्लेम करने लग जाते हैं| मैं इन सब को नजरअंदाज करना चाहती हूं और अपने काम को बोलने देना चाहती हूं|

यह भी पढ़ें – कोझिकोड के रोड शो में बोले जेपी नड्डा, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ, कहा – “प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं”

About Post Author