कंगना रनौत लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव, द्वारकाधीश मंदिर दर्शन करने पहुंचीं एक्ट्रेस ने दिया बड़ा हिंट

KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर चर्चा में रहती हैं| एक्ट्रेस अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के बाद अब श्रीकृष्ण के दर्शन करने द्वारकाधीश मंदिर पहुंचीं| इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातें की और राजनीति में कदम रखने को लेकर इशारा किया| कंगना ने कहा है कि आने वाले समय में अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो वह चुनाव भी लड़ सकती हैं| एक्ट्रेस ने दर्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं|

कंगना रनौत ने कहा- भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं| इसके अलावा एक्ट्रेस ने द्वारकानगरी को लेकर भी कुछ बातें कहीं| उन्होंने कहा- बहुत अद्भुत रहा| मैं हमेशा कहती हूं कि जितना हो सके आएं यहां प्रभु के दर्शन के लिए, जब भी काम से मिलता है मौका, तब आ जाते हैं| पानी के अंदर का जो पूरा द्वारकानगरी है, ऊपर से हमने देखी अभी| हम चाहेंगे सरकार से, ऐसी सुविधाएं हो कि उसके अंदर भी द्वारकानगरी के जो अवषेश हैं उनको देखें| हमारे इतिहास में जो ऐसा महान नगर रह चुका है, जो हमारे प्रभु हैं कृष्ण जी हमारे लिए तो स्वर्ग से कम नहीं हैं|

आपको बता दें, कंगना से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या उनका पॉलिटिक्स में आने का कोई इरादा है? इसके जवाब में कंगना ने कहा था, एक आर्टिस्टि होने के नाते मैं राजनीति में इंटरेस्टेड हूं लेकिन मेरे लिए अभी इसमें कदम रखना बहुत जल्दबाजी होगी| कंगना ने इस दौरान मोदी सरकार की तारीफ भी की थी और कहा था- उनकी सरकार के साथ ही देश में काफी चीजें बदल गई हैं और हर एक दिन के साथ हमारा भारत बेहतर होता जा रहा है| कंगना ने ये भी कहा था कि 2024 इलेक्शन को लेकर वह पूरे आसमान में भगवा रंग ही देख रही हैं| उन्होंने कहा था,  2024 के चुनाव में वह बीजेपी की ही जीत देख रही हैं|
आपको बता दें, कंगना की हालिया रिलीज फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ चुकी है| वैसे कंगना की ये पहली फिल्म नहीं जिसका बॉक्स ऑफिस पर ये हाल दिख रहा है, इससे पहले ‘पंगा’, ‘थलाइवी’, ‘मणिकर्णिका’, ‘सिमरन’ जैसी कई फिल्में लंबे समय से ही फ्लॉप होती आ रही हैं|

About Post Author