टाटा मोटर्स जल्द अपनी Tata Curvv SUV करेगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स आई सामने

KNEWS DESK – भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी चार पॉपुलर एसयूवी नेक्सन, नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी को हाल ही में अपडेट करके बाजार में तेजी से अपनी पकड़ बना रही है| कंपनी और कई नए मॉडल्स को भी बाजार में लाने की तैयारी कर रही है, जो अगले कुछ महीनों में लॉन्च होंगे| 2023 के अंत से पहले पंच मिनी एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होने वाला है, जबकि कर्व ईवी 2024 की पहली छमाही में बाजार में आएगी|दोनों कारों को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है| अब कर्व एसयूवी की कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं|

The Evolution of SUV Design is here | Tata Motors Limited

डिजाइन

टाटा कर्व कूप एसयूवी के बारे में महत्वपूर्ण खुलासों में से एक इसके फ्लश-टाइप डोर हैंडल हैं, जो किसी टाटा कार में पहली बार है| हाल ही में स्पॉट हुए मॉडल में एसयूवी की कूप जैसी रूफ, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स, एलईडी टेललैंप और एक लॉन्ग टेलगेट देखा गया है| उम्मीद है कि कर्व का प्रोडक्शन मॉडल इस साल के ऑटो एक्सपो में देखे गए कांसेप्ट मॉडल से मिलता जुलता होगा| इस एसयूवी में सिग्नेचर डिज़ाइन एलिमेंट्स बरकरार रहेंगे, जिसमें फ्रंट ग्रिल, फुल वाइड एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल हेडलैंप, एक आर्किटेक्चर हुड और पीछे की तरफ एक एलईडी स्ट्रिप शामिल है|

Tata Curvv EV Concept Launch Date, Expected Price Rs. 15.00 Lakh, Images & More Updates - CarWale

इंटीरियर और फीचर्स 

इसका इंटीरियर भी कॉन्सेप्ट जैसा दिखने की संभावना है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक नया, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा मिलने उम्मीद है| साथ ही इसमें ADAS सुइट, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, छह एयरबैग और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट सहित कई सुविधाएं भी मिलेंगी|

The Evolution of SUV Design is here | Tata Motors Limited

पावरट्रेन 

टाटा कर्व को शुरुआत में एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, जिसके बाद इसे आईसीई वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा| टाटा के जेन 2 प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित, कर्व इलेक्ट्रिक में 500 किलोमीटर तक की रेंज मिलने की संभावना है, इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा होना अभी बाकी है| इस एसयूवी के ICE वर्जन में टाटा का नया 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पेश किया जाएगा, जो 125PS पॉवर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा| इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के विकल्प उपलब्ध होंगे| साथ ही इसमें 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी मिल सकता है| लॉन्च के बाद इसका मुकाबला एमजी हेक्टर और हुंडई क्रेटा जैसी कारों से होगा|

About Post Author