कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर आउट, जबरदस्त डायलॉग्स और दमदार एक्शन ने लूटा दिल

KNEWS DESK –  सुपरस्टार कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर इसने तहलका मचा दिया है। गैंगस्टर ड्रामा से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर में कमल हासन का खतरनाक अंदाज और तृषा कृष्णन की मजबूत मौजूदगी ने फैंस का दिल जीत लिया है।

दमदार डायलॉग्स और तगड़ा प्रजेंस

ट्रेलर की शुरुआत कमल हासन के जबरदस्त लुक और इंटेंस सीन से होती है। इसके बाद जो डायलॉग्स सुनने को मिलते हैं, वो फिल्म को और भी ज्यादा एक्साइटिंग बना देते हैं। एक डायलॉग – जान तुमने ही बचाई है मेरी, यमराज के चंगुल से छीन लाया है…” जैसे ही बैकग्राउंड में आता है, दर्शकों को फिल्म की कहानी में एक इमोशनल लेकिन एक्शन से भरपूर ट्विस्ट की झलक मिलती है। ट्रेलर में एक और लाइन – मैं शेर हूं तो तू सवा शेर… बब्बर शेर…”ने खासकर फैंस को रोमांचित कर दिया है।

ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ गई। एक यूजर ने लिखा – “कमल हासन के फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं!” वहीं एक अन्य फैन ने कहा – “उनकी एक्टिंग को कोई मैच नहीं कर सकता, रोंगटे खड़े हो गए।” कुल मिलाकर ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर है।

कब होगी फिल्म रिलीज?

कमल हासन की यह फिल्म 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर को देखते हुए कहा जा सकता है कि ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है। हालांकि असली परीक्षा रिलीज के दिन ही होगी, लेकिन फिलहाल के लिए ट्रेलर ने दर्शकों की उम्मीदों को आसमान पर पहुंचा दिया है।