KNEWS DESK – सोशल मीडिया स्टार और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रेव पार्टी केस में नाम आने के बाद एल्विश यादव ने पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन अब कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने साफ कहा है कि मामले में आरोप गंभीर हैं और इसकी जांच मुकदमे के दौरान ही तय होगी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि चार्जशीट और एफआईआर में एल्विश के खिलाफ पर्याप्त आधार हैं। याचिका में एल्विश ने एफआईआर को चुनौती नहीं दी थी, इसलिए कोर्ट ने चार्जशीट रद्द करने की मांग को ठुकरा दिया। कोर्ट ने यह भी माना कि रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के ज़हर के इस्तेमाल की बात गंभीर है और इस पर जांच होनी चाहिए।
अब दोबारा होगी पूछताछ, पुलिस ने शुरू की तैयारी
हाई कोर्ट से करारा झटका मिलने के बाद नोएडा पुलिस अब एल्विश यादव से दोबारा पूछताछ की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस जल्द ही उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी। अगर एल्विश इस बार भी पेश नहीं होते हैं, तो पुलिस उन्हें हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है।
पुलिस अधिकारी इस बात से नाराज़ बताए जा रहे हैं कि एल्विश ने पहले कोर्ट का सहारा लिया, लेकिन एफआईआर को चुनौती नहीं दी। अब पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए तेज़ी से कार्रवाई करना चाहती है।
क्या जेल जा सकते हैं एल्विश यादव?
मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पुलिस अब केस को जल्द से जल्द अदालत में मजबूत बनाने की कोशिश में जुट गई है। अगर पूछताछ में सहयोग नहीं किया गया, तो एल्विश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं एल्विश
इसी बीच खबर है कि एल्विश यादव की टीम अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की तैयारी में है। वह नोएडा पुलिस की पूछताछ से बचना चाहते हैं और किसी भी हाल में फिर से कस्टडी में नहीं जाना चाहते। उनकी लीगल टीम जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकती है।