Cannes 2025: जैकलीन फर्नांडीज ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, बॉलीवुड के खोले राज

KNEWS DESK –  Cannes Film Festival 2025 में जहां दुनिया भर के सितारे अपनी मौजूदगी से इवेंट को रोशन कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने भी रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल और आत्मविश्वास से सभी का ध्यान खींचा। लेकिन इस बार सिर्फ उनका लुक ही नहीं, बल्कि उनके द्वारा दिए गए बयान भी चर्चा में हैं। जैकलीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने सफर और अनुभवों को लेकर दिल खोलकर बात की है।

मुझे स्टीरियोटाइप किया गया है’

Cannes में मौजूद जैकलीन ने प्रतिष्ठित मैगजीन The Hollywood Reporter से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में मुझे कुछ खास किस्म के रोल्स तक ही सीमित कर दिया गया। लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ ग्लैमरस रोल्स के लिए ही फिट हूं। कई बार लगता है कि मुझे गलत समझा गया।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि, “मैं आभारी हूं कि मुझे इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला और मैंने बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया। लेकिन मैं जानती हूं कि मैं इससे कहीं ज्यादा कर सकती हूं।”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जैकलीन ने इंडस्ट्री में रूप-रंग और छवि के आधार पर मिलने वाले रोल्स पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “यहां आपका लुक आपके लिए रोल तय करता है। मैं जैसी दिखती हूं, उसी के हिसाब से रोल मिलते हैं। यह सोच सीमित कर देती है। मैं खुद को एक्सप्लोर करना चाहती हूं, नई चीज़ें सीखना चाहती हूं और अपनी रेंज को साबित करना चाहती हूं।”

कान्स में जैकलीन का जलवा

Cannes 2025 में जैकलीन का लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। क्लासिक एलीगेंस और ग्लैमर का परफेक्ट मिश्रण उनके लुक की खासियत रही। हालांकि, उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि पहली बार जब उन्होंने Cannes में डेब्यू किया था, तब उसे वैसी कवरेज नहीं मिली थी।

जैकलीन के इस ईमानदार और आत्मविश्लेषण से भरे बयान को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है। फैंस उनके समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं कि उन्हें और विविध किरदार निभाने के मौके दिए जाने चाहिए।