Cannes 2024: पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने रचा इतिहास, फिल्म ने जीता अवाॅर्ड

KNEWS DESK – 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस ने अपना जलवा बिखेरा है| जिसमें बी टाउन की ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी और अवनीत कौर का नाम शामिल है| वहीं अब इस लिस्ट में इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया का नाम भी शामिल हो गया है|

पायल कपाड़िया की फिल्म ने रचा इतिहास 

पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने कान्स 2024 में ग्रैंड अवाॅर्ड जीत कर इतिहास रच दिया है| सिर्फ इतना ही नहीं लोग इस फिल्म के दीवाने हो गए हैं| प्रीमियर के दौरान फिल्म को 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला है|

पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ कंपटीशन सेक्शन में 30 साल बाद दिखाई जाने वाली इंडियन फिल्म है| कान्स में इसका प्रीमियर 23 मई को हुआ था|

पायल कपाड़िया 

पायल कपाड़िया एक इंडियन फिल्म मेकर हैं| जिसकी मूवी कान्स के कंपटीशन में पहुंची है| पायल का जन्म मुंबई में हुआ है लेकिन डायरेक्टर ने अपनी पढ़ाई मुंबई और आंध्रप्रदेश दोनों जगहों से की है| पढ़ाई पूरी करने के बाद पायल ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से निर्देशन करना सीखा|

ऑल वी इमेजिन एज लाइट की कहानी 

ऑल वी इमेजिन एज लाइट की कहानी एक नर्स प्रभा के इर्दगिर्द घुमती है| जिसे लंबे समय के बद्द उसके पति से गिफ्ट मिलता है| इसमें प्रभा के अपने पति संग संबंध काफी समय से ख़राब हैं| वहीं उसकी रूममेट अपने बॉयफ्रेंड के साथ वक़्त गुजारने के लिए प्राइवेट रूम देखती है| फिर एक दिन दोनों रोड ट्रिप पर जाती हैं, जहां उनकी लाइफ में नया मोड़ आता है|

स्टारकास्ट 

ऑल वी इमेजिन एज लाइट में कनी कुश्रुति, ऋधु हरूण, दिव्या प्रभा, छाया कदम और अजीस जैसे स्टार्स ने काम किया है।

यह भी पढ़ें – पीएम मोदी ने सपा पर कसा तंज, कहा- ‘अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए वो कोई भी हद पार…’

About Post Author