राजकोट अग्निकांड में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा, कहा- ‘हम जल्द से जल्द न्याय देने की…’

KNEWS DESK-  गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने राजकोट गेम जोन में आग लगने की जगह का दौरा किया| इस घटना में  12 साल से कम उम्र के चार बच्चों सहित कम से कम 27 लोग आग में मारे गए हैं| ये सभी लोग शनिवार शाम को गुजरात के राजकोट शहर में गर्मियों की छुट्टी का आनंद लेने के लिए गेम जोन में आए थे|

इस मामले में फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है| अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है| अधिकारियों का कहना है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे हर्ष संघवी ने कहा कि एसआईटी का गठन किया गया है| रात 3 बजे से ही जांच शुरू हो गई है| अधिकारियों को बैठक के लिए कलेक्टर के कार्यालय में बुलाया गया है| हम जल्द से जल्द न्याय देने की कोशिश करेंगे|

राजकोट अग्निकांड: गुजरात के गृह मंत्री ने लिया गेम जोन का जायजा, बोले जिम्मदारों को बख्शेंगे नहीं | Rajkot fire incident Gujarat Home Minister harsh sanghavi in game zone ...

लोग अभी भी अपने जानने वालों की तलाश कर रहे हैं। राजकोट के निवासी अरविंद भाई जडेजा अपने भतीजे की तलाश कर रहे हैं, जो उस शाम गेम जोन में आया था।उन्होंने कहा कि मेरा भतीजा गेम खेलने के लिए वहां गया था, जहां ये हादसा हुआ| उसमें मेरा भतीजा भी शामिल था और ये सब पूरे सिस्टम की जवाबदारी है| पूरा सिस्टम बिखरा हुआ है इधर, कोई जिम्मेदारी लेने वाला नहीं है|

सहायक पुलिस आयुक्त राधिका भड़ई ने कहा कि अब तक हमें हादसे में 27 लोगों के मरने की जानकारी है| शवों की पहचान बहुत मुश्किल है| एसीपी विनायक पटेल ने कहा कि मरने वालों में 12 साल से कम उम्र के कम से कम चार बच्चे शामिल हैं| चश्मदीदों के मुताबिक, जब यह हादसा हुआ तब बच्चों सहित कई लोग गेम जोन में खेल खेल रहे थे| वहीं पुलिस ने कहा कि गेम जोन के मालिक और मैनेजर को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है|

About Post Author