पीएम मोदी ने सपा पर कसा तंज, कहा- ‘अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए वो कोई भी हद पार…’

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए इंडिया गठबंधन वाले, समाजवादी पार्टी वाले कोई भी हद पार कर सकते हैं| हमारे देश का पवित्र संविधान भी अब इनके निशान पर है|

पीएम मोदी ने कहा- इंडिया गठबंधन वाले, समाजवादी पार्टी दलित, पिछड़ा, आदिवासियों के हक़ लूटना चाहते हैं| हमारा संविधान साफ- साफ कहता है कि धर्म के आधार पर आरक्षण हो ही नहीं सकता| उनके इरादे इतने खतरनाक हैं| इससे जुड़ा नया खुलासा आज मैं कर रहा हूं| 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय जनवरी महीने में सपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था|

Prime Minister Narendra Modi | Make The Court Language Simpler Amd Easily Adaptable By Comman Man

उन्होंने आगे कहा- 2012 में अपने घोषणा पत्र में कहा था जैसे दलित को आरक्षण मिला है, वैसे ही मुसलमान को आरक्षण दिया जाएगा| यह सपना था कि वह इसके लिए संविधान तक बदल देगी| इसके बाद अपने बेटे के कंधे में लोगों को परेशान कर रहे हैं| इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में फिर अपना घोषणा पत्र जारी किया| मुसलमान को आरक्षण देने का ऐलान किया, इनकी आदत है| आप कल्पना कर सकते हैं, यह लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किस तरह एससी- एसटी, ओबीसी का हक़ छीनने पर तुले हुए थे|

आपको बता दें कि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा, और इसमें जिन सीटों को शामिल किया जाएगा, उनमें वाराणसी – जिसका प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं|  गोरखपुर, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ है। सातवें चरण में जिन अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा, वे हैं महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (एससी), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (एससी)। मतों की गिनती 4 जून को होगी|

About Post Author