बॉबी देओल ने एनिमल में अपने किरदार को लेकर कहा- विलेन नहीं रोमांटिक है ‘अबरार हक’…

KNEWS DESK – रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है फिल्म को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं| फिल्म में बॉबी देओल के खूंखार किरदार  ‘अबरार हक’ ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है| इसी के साथ बॉबी देओल की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है| फिल्म में बॉबी का रोल छोटा है लेकिन फैन्स ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया है| एनिमल को मिल रही ग्रैंड सक्सेस के बीच बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में अपने रोल के बारे में खुलकर बात की है|

बॉबी देओल ने 'एनिमल' के अपने खूंखार किरदार को बताया 'रोमांटिक', कही ये बात - Bobby deol calls his murderous character in animal a romantic says i dont judge my characters tmovp

एनिमल में अपने किरदार को लेकर बोले बॉबी देओल 

बॉबी देओल ने इवेंट के दौरान फिल्म एनिमल में अपने किरदार ‘अबरार हक’ के बारे में बात की| बॉबी देओल ने कहा, “मैंने अपने किरदार को एक विलेन के रूप में नहीं सोचा था| मैंने अपने किरदार को एक बच्चे के रूप में देखा था जो अपने दादा को आत्महत्या करते देखकर सदमे में चला जाता है, इसलिए उसकी आवाज चली गई| वह अपने दादा की मौत का बदला लेने की कसम खाता है| वह बहुत फैमिली ओरिएंटेड है|”

एक्टर ने अपने किरदार को बताया रोमांटिक

बॉबी ने बताया कि ने ‘एनिमल’ में उनका किरदार भी रोमांटिक है| यह उल्लेख करते हुए कि ‘अबरार हक’ अपनी जान दे सकता है और अपने परिवार के लिए किसी की भी जान ले सकता है| बॉबी ने कहा,”वह रोमांटिक भी है, उसकी तीन पत्नियां हैं| वह अपने परिवार के लिए हत्या कर सकता है और मरवा भी सकता है| इस फिल्म के पात्र.. उनके अंदर का जानवर जाग गया है| वे सभी एनिमल की तरह हैं| इसीलिए वहां हिंसा है|”

फैमिली ड्रामा है ‘एनिमल’

बॉबी ने आगे कहा, “यह एक फैमिली ड्रामा है, एक बाप-बेटे की स्टोरी है, और फैमिली ओरिएंटेड रिलेशनशिप पर है| यह एक समाज में क्या होता है इसका रिफ्लेक्शन है| यकीनन, इस तरह का एक्शन विजुअली क्रिएट किया गया है ताकि लोग इसमें इंटरेस्ट लें लेकिन उस तरह का एक्शन है  वैसी हमारे समाज में तरह-तरह की हिंसा मौजूद है|”

बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनी हुई है| फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये जमकर कमाई भी कर रही है| घरेलू बाजार में ये फिल्म रिलीज के 14 दिनों  में 476.84 करोड़ का कारोबार कर चुकी है| वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 772.33 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है|

यह भी पढ़ें – टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, इस शहर में होगा मुकाबला

About Post Author