KNEWS DESK- बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार ‘कृष’ के साथ पर्दे पर लौटने को तैयार हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर अब कई बड़े अपडेट सामने आ चुके हैं, जिसने फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।
जहां ऋतिक इस वक्त अपनी अपकमिंग स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’ में व्यस्त हैं, वहीं इसके बाद वो सीधे ‘कृष 4’ की कमान संभालने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, ऋतिक रोशन खुद ‘कृष 4’ को डायरेक्ट भी करने जा रहे हैं। यह उनका निर्देशन में पहला प्रयास होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कृष 4’ में ऋतिक रोशन ट्रिपल रोल निभाएंगे, यानी एक ही फिल्म में दर्शकों को उनके तीन अलग-अलग अवतार देखने को मिलेंगे। कहानी को टाइम ट्रैवल और मल्टी-टाइमलाइन के कॉन्सेप्ट पर आधारित बताया जा रहा है, जिसमें किरदार अतीत और भविष्य दोनों में सफर करेगा ताकि एक बड़े खतरे से मानवता को बचाया जा सके। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की वापसी लगभग तय मानी जा रही है, वहीं रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि प्रीति जिंटा और रेखा भी इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म ना केवल एक सुपरहीरो एडवेंचर होगी, बल्कि इमोशंस, रिश्तों और पारिवारिक मूल्यों से भी भरपूर होगी।
एक और दिलचस्प खबर यह है कि इस पार्ट में ‘कोई मिल गया’ के आइकॉनिक कैरेक्टर ‘जादू’ की भी वापसी हो सकती है। यह फिल्म उस फ्रेंचाइज़ी की 23 साल की जर्नी को फिर से जीवंत करेगी, जिसकी शुरुआत 2003 में ‘कोई मिल गया’ से हुई थी। फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन YRF स्टूडियो में चल रहा है, जहां एक हाई-एंड वीएफएक्स टीम फिल्म के प्री-विजुअलाइज़ेशन पर काम कर रही है। ऋतिक इस बार स्क्रिप्ट को पर्फेक्ट बनाने के लिए अपनी टीम के साथ-साथ आदित्य चोपड़ा के साथ भी करीबी तालमेल में हैं।
‘कृष 4’ को लेकर प्लान है कि इसे 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर लाया जाए। इस सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी की यह अगली कड़ी न केवल टेक्नोलॉजिकल रूप से उन्नत होगी, बल्कि भावनात्मक रूप से भी दर्शकों को गहराई से जोड़ने का काम करेगी। इससे पहले खबरें थीं कि चीनी पॉपस्टार और ग्लोबल सेंसेशन जैक्सन वांग इस फिल्म में दिखाई देंगे, लेकिन खुद वांग ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है।