अमिताभ बच्चन की जान को खतरा, घर के बाहर बढ़ाई गई सिक्योरिटी

KNEWS DESK – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तानी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) ने अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उनके दोनों बंगले ‘जलसा’ और ‘प्रतीक्षा’ के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिसकर्मी 24 घंटे वहां तैनात रहेंगे और सिक्योरिटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

मामला कैसे शुरू हुआ

दरअसल, पूरा विवाद टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ से जुड़ा है। शो के एक एपिसोड में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद कुछ लोगों ने दिलजीत को धमकियां दीं, जबकि खालिस्तानी समर्थक समूह SFJ ने इस घटना को ‘गुरुओं का अपमान’ बताया।

हालांकि दिलजीत दोसांझ ने तुरंत सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ आदर और संस्कार के नाते बिग बी के पैर छुए थे, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। इसके बाद केंद्रीय एजेंसियों ने अमिताभ बच्चन और दिलजीत दोनों की सुरक्षा को लेकर खतरे का अलर्ट जारी किया।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अमिताभ बच्चन के घरों के बाहर सुरक्षा को दोगुना कर दिया है। पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में भी मौजूद हैं ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में उनके बंगले के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात देखा जा सकता है।

SFJ का पुराना आरोप

‘सिख्स फॉर जस्टिस’ संगठन का दावा है कि 1984 के सिख दंगों के दौरान अमिताभ बच्चन ने कथित तौर पर एक बयान दिया था — “खून का बदला खून से लेंगे।” संगठन का कहना है कि इस बयान से हिंसा भड़की थी। हालांकि इन आरोपों की पुष्टि कभी नहीं हुई और अमिताभ बच्चन ने ऐसे किसी बयान से साफ इनकार किया था।

83 वर्ष की उम्र में भी अमिताभ बच्चन लगातार फिल्में और टीवी शो कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने केबीसी के कई एपिसोड पूरे किए और एक नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू की है। उनकी व्यस्तता को देखते हुए प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर और सख्ती बरतने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *