योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा दावा, कहा-”2024 में ही नहीं, बल्कि 2027 और 2032 में भी होगी बीजेपी”

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष लगातार सरकार पर जमकर हमला बोल रहे थे लेकिन अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर पलटवार किया है| उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हमारी सरकार सिर्फ 2024 में ही नहीं, बल्कि 2027 और 2032 में भी दोबारा बनेगी|

आपको बता दें कि सदन में अखिलेश यादव कई मुद्दे लेकर लगातार सरकार से सवाल किए जा रहे थे| वहीं अब सीएम योगी ने विपक्ष को जबाव दिया है और आने वाले समय में बीजेपी की सरकार आएगी ऐसा दावा भी किया है|

सीएम योगी का अखिलेश पर हमला 

सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुलसीदास की एक कविता की पंक्तियों का बोलते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तुलसीदास जी ने कहा था समरथ को नहीं कोई दोष गोसाईं| गरीबों, किसानों और दलितों की समस्याएं, आप उनका दर्द कैसे समझेंगे? देश में हर कोई जानता है कि उन्होंने सबसे पिछड़ों और पिछड़े लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया|

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि महान किसान नेता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का मानना ​​था कि देश के विकास का रास्ता गांवों की गलियों से होकर गुजरता है| अगर समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान चौधरी चरण सिंह की बातों पर जरा सा भी ध्यान दिया होता और उस पर विचार किया होता, तो संभव है कि उत्तर प्रदेश में अपने इतिहास में किसान आत्महत्या की इतनी अधिक घटनाएं नहीं देखी होतीं|

योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ और सूखे से लेकर गोरखपुर के जलजमाव के मुद्दे पर उठाए गए सवाल पर भी अखिलेश यादव को जवाब दिया| उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के नेता के बयानों पर गौर करें तो इससे साफ होता है, 2014, 2017, 2019 और 2022 का जनादेश जनता ने यूं ही बीजेपी को नहीं दिया था|

About Post Author