विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, PM मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

KNEWS DESK- छत्तीसगढ़ को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है और आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ ग्रहण कर ली है। बीजेपी ने आदीवासी चेहरे विष्णुदेव साय को सीएम बनाकर 2024 के लिए भी छत्तीसगढ़ को साधने की कोशिश की है।

शपथ ग्रहण समारोह में कौन- कौन हुआ शामिल

शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

विष्णुदेव साय ने लिया मां का आशीर्वाद

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले विष्णुदेव साय ने अपनी माता जसमनी देवी का आशीर्वाद लिया। मां ने बेटे को गले लगाकर आशीर्वाद दिया। इससे पहले विधायक दल की बैठक में जाने से पहले भी साय माता का आशीर्वाद लेकर गये थे।

सांसद भी रह चुके हैं विष्‍णुदेव साय

विष्‍णुदेव साय सांसद भी चुने जा चुके हैं। उनका नाम बीजेपी के जमीनी नेताओं में शुमार होता है। पार्टी के साथ ही आरएसएस में भी उनकी गहरी पैठ मानी जाती है। सीएम पद के लिए नाम की घोषणा से पहले कई नेताओं को लेकर कयासबाजी की गई थी। बाद में विष्‍णुदेव साय के नाम पर मुहर लगाई गई।

ये भी पढ़ें-   इन बैंकों ने ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर?

About Post Author